Old Age Free Treatment Policy: केजरीवाल का बुजुर्गों के लिए चुनावी वादा, संजीवनी स्वास्थ्य योजना का किया ऐलान
Delhi Poll 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का भले ही ऐलान न हुआ हो. लेकिन माहौल बिल्कुल चुनावी हो गया है.
दरअसल, आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बड़ा ऐलान किया है. केजरीवाल ने कहा कि आप की सरकार दिल्ली के बुजुर्गों को फ्री इलाज की सुविधा मुहैया कराएगी. इस सुविधा का लाभ 60 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्ग उठा पाएंगे.
‘संजीवनी योजना’ का ऐलान करते हुए केजरीवाल ने कहा कि आज जो मैं बुजुर्गों के लिए स्कीम का एलान कर रहा हूं. वो इतिहास में कभी नहीं हुआ. हम बुजुर्गों का बहुत सम्मान करते हैं. आपने देश को आगे बढ़ाने के लिए बहुत काम किया है. अब हमारी बारी है.
केजरीवाल ने कहा कि हमने श्रवण कुमार से प्रेरित होकर बुर्जुगों के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत की. अभी तक तकरीबन 1 लाख बुजुर्ग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं. देश के सभी तीर्थ स्थलों पर भेजा जाता है. सारा खर्चा दिल्ली सरकार उठाती है.
मुफ्त होगा इलाज, कोई लिमिट या श्रेणी नहीं
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि जैसे जैसे उम्र बढ़ती है 100 बीमारियां घेर लेती है. फिक्र होती है कि इलाज कैसे करेंगे. कई बार बच्चे मां बाप का ख्याल नहीं रखते. जैसे लक्षण जी संजीवनी बूटी लेकर आए थे. वैसे ही दिल्ली में सरकार बनने के बाद बुर्जुगों के लिए दिल्ली सरकार संजीवनी योजना लेकर के आएगी. इसमें मुफ्त इलाज होगा. कोई लिमिट या श्रेणी नहीं है.
‘सरकार बनते ही लागू होगी योजना’
दिल्ली के 60 साल के ऊपर के सभी बुजुर्गों को इस योजना का लाभ मिलेगा. योजना का लाभ लेने के लिए कोई कैप नहीं होगी. केजरीवाल ने कहा कि सरकार बनते ही आपके लिए ये योजना लेकर के आएंगे. जल्दी ही आपके घर पर रजिस्ट्रेशन शुरू होगी. आप बस अपना आशीर्वाद बनाए रखना.
आपको बता दें कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने पिछले हफ्ते ‘महिला सम्मान योजना’ का ऐलान किया था. इसके तहत दिल्ली की 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये जबकि चुनाव जीतने के बाद 2100 रुपये मिलेंगे.
Also Read: लोकसभा में बहुमत से स्वीकार हुआ One Nation One Election Bill, पक्ष में पड़े 269 वोट