Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 की ये कंटेस्टेंट बनी घर की नई टाइम गॉड, 2 हफ्ते के लिए मिली नॉमिनेशन से छूट, फैंस शॉक्ड !
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के घर में इस हफ्ते बड़ा उलटफेर देखने को मिला। घर की नई टाइम गॉड के रूप में श्रुतिका अर्जुन ने बाजी मार ली है। टास्क में जबरदस्त प्रदर्शन कर श्रुतिका ने विवियन डिसेना और करणवीर मेहरा जैसे मजबूत दावेदारों को पीछे छोड़ते हुए यह खिताब हासिल किया। खास बात यह है कि टाइम गॉड बनने के साथ ही श्रुतिका को दो हफ्तों के लिए *नॉमिनेशन से सेफ* रहने की स्पेशल पावर भी मिली है।
श्रुतिका का टाइम गॉड बनना हर किसी के लिए शॉकिंग
बिग बॉस तक के सोशल मीडिया पेज द्वारा यह खुलासा किया गया कि श्रुतिका इस हफ्ते की टाइम गॉड बन गई हैं। यह खबर न केवल घरवालों बल्कि दर्शकों के लिए भी चौंकाने वाली साबित हुई। सोशल मीडिया पर यूजर्स भी इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “जिसकी उम्मीद नहीं थी, उसने बाजी मार ली!” वहीं, दूसरे ने कहा, “विवियन और ईशा के चांस ज्यादा लग रहे थे, लेकिन श्रुतिका कैसे बन गई?”
कौन थे इस हफ्ते के दावेदार?
इस हफ्ते के टाइम गॉड टास्क में कुल 7 सदस्य दावेदार थे, जिनमें विवियन डिसेना, करणवीर मेहरा, ईशा सिंह, श्रुतिका अर्जुन, चुम दरांग, शिल्पा शिरोडकर, और पिछले हफ्ते के टाइम गॉड अविनाश मिश्रा शामिल थे। हालांकि, इस बार टास्क के संचालक के रूप में अविनाश ने अपनी भूमिका निभाई।
श्रुतिका को मिली खास पावर
श्रुतिका अर्जुन को टाइम गॉड बनने के साथ ही घर के कई फैसलों में स्पेशल पॉवर्स मिलेंगी। इसके अलावा, अगले दो हफ्तों तक नॉमिनेशन से छूट भी उन्हें घर में मजबूत स्थिति में ला सकती है। साथ ही सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं बताती हैं कि श्रुतिका का टाइम गॉड बनना सभी के लिए सरप्राइज है। अब देखना यह है कि क्या श्रुतिका अपनी इस जीत का फायदा उठाकर घर में अपनी पकड़ मजबूत कर पाती हैं या नहीं।
अगले हफ्ते के लिए बढ़ा सस्पेंस
टाइम गॉड बनने के बाद अब श्रुतिका के फैसले घर में क्या नया मोड़ लाते हैं, यह देखने लायक होगा। वहीं, अगले हफ्ते के लिए नए दावेदारों और उनके टास्क को लेकर भी दर्शकों में उत्सुकता बनी हुई है।