R Ashwin Retirement: 14 साल, 765 विकेट और 4394 रन, रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

R Ashwin Retirement: भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. दरअसल, अश्विन ने गाबा टेस्ट खत्म होते ही रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया.

R Ashwin Retirement

आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन भारतीय टेस्ट इतिहास के अब तक के सबसे कामयाब गेंदबाजों में से एक रहे हैं. हालांकि, इस दौरे पर उन्हें अभी तक एक ही मैच खेलने का मौक़ा मिला है.

एडिलेड के बाद वे गाबा टेस्ट से बाहर हो गए थे. गाबा टेस्ट के दौरान अश्विन टीम इंडिया के खिलाड़ियों को गले लगाते हुए नजर आए. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को गले लगाया.

R Ashwin Retirement

हेड कोच गौतम गंभीर से भी अश्विन ने काफी देर तक बातचीत की और फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि अश्विन अब ऑस्ट्रेलिया में नहीं रहेंगे. वो गुरुवार को भारत लौटेंगे.

अश्विन का इंटरनेशनल करियर

R Ashwin Retirement

आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 106 मैचों में 537 विकेट हासिल किए हैं. उनके नाम 37 फाइव विकेट हॉल हैं. और 8 बार उन्होंने मैच में 10 विकेट लिए हैं. अश्विन ने 156 वनडे विकेट भी हासिल किए.

जबकि टी20 में अश्विन ने 72 विकेट चटकाए हैं. इंटरनेशनल करियर में उनके नाम 765 विकेट हैं. अश्विन ने बतौर बल्लेबाज भी अपनी छाप छोड़ी है. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 3503 रन हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 6 टेस्ट शतक लगाए हैं. वहीं, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम कुल 8 शतक हैं.

अश्विन के करियर की बड़ी बातें

R Ashwin Retirement

आर अश्विन ने अपने करियर में कई बड़े मुकाम हासिल किए. रिकॉर्ड्स के अलावा उन्होंने 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता. 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी भी वो जीते. इसके अलावा अश्विन ने एशिया कप भी जिताया. इसके अलावा अश्विन टेस्ट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज भी जीते हैं.

Also Read: Border Gavaskar Trophy: बारिश ने बिगाड़ा खेल, भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट ड्रॉ, सीरीज 1-1 से बराबर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.