Champions Trophy 2025: रावलपिंडी में नहीं होंगे मैच, सामने आयी बड़ी जानकारी, इस तारीख को होगा ‘महामुकाबला’
Champions Trophy 2025 IND vs PAK: बीते कई महीनों से पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होती रही हैं. लेकिन इसबार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल को लेकर अहम जानकारी सामने आयी है.
दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच 1 मार्च को मैच खेला जा सकता है. वहीं, टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. पाकिस्तान के तीन शहरों में ही मैच खेला जा सकता है. लेकिन इस लिस्ट में रावलपिंडी का नाम नहीं है. दुबई में एक सेमीफाइनल मैच भी खेला जाएगा. हालांकि, आईसीसी ने अभी तक इसको लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.
आपको बता दें कि आईसीसी जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी करेगी. इसको लेकर एक अहम जानकारी सामने आयी है. टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेल सकती है. उसका पाकिस्तान से 1 मार्च को मुकाबला हो सकता है. टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंची तो यह भी दुबई में खेला जाएगा. इसके साथ ही फाइनल मैच भी दुबई में आयोजित हो सकता है.
रावलपिंडी से छिन गई मेजबानी
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबलों के लिए पाकिस्तान के दो शहरों को चुना गया है. इसमें कराची और लाहौर शामिल हैं. लेकिन रावलपिंडी का नाम कट सकता है. रावलपिंडी से मेजबानी छिनने वाली है. इसके कारण का अभी पता नहीं चल सका है. जबकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए यूएई को सह-मेजबान बनाया गया है.
दुबई में होगा सेमीफाइनल और फाइनल
टूर्नामेंट का एक सेमीफाइनल मैच पाकिस्तान में होगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच दुबई में खेला जाएगा. अगर टीम इंडिया फाइनल तक पहुंचती है, तो यह भी दुबई में ही खेला जाएगा. आपको बता दें कि यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल से आयोजित होगा.