Sambhal Violence: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को गिरफ्तारी का डर, HC से की FIR रद्द करने की मांग

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी की संभल लोकसभा सीट से सपा के सांसद जिया उर रहमान बर्क को गिरफ्तारी का डर सता रहा है. गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है.

Ziaur Rahman Barq

दरअसल, इस याचिका में एफआईआर को खारिज करने और गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की गई है. सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क संभल में हुई हिंसा के आरोपी हैं.

आपको बता दें कि इस पूरे मामले में शुक्रवार को सुनवाई हो सकती है.

24 नवंबर को भड़की थी हिंसा

Ziaur Rahman Barq

दरअसल, संभल में शाही मस्जिद के सर्वे को लेकर 24 नवंबर को हिंसा भड़की थी. इस हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई थी. जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. इस घटना को लेकर संभल के सपा सांसद जिया उर रहमान और वहां के विधायक नवाब इकबाल के बेटे सुहेल इकबाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

इन दोनों लोगों पर आरोप है कि इन्होंने ही हिंसा की साजिश रची. जबकि सांसद जिया उर रहमान का कहना है कि वह वहां हिंसा के समय मौजूद भी नहीं थे. इसके बावजूद भी एफआईआर दर्ज की गई. बर्क बैंगलुरु में थे.

Also Read: Moradabad News: भीषण सड़क हादसा, कार की चपेट में आने से एक ही परिवार के 2 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.