Bareilly News: प्रेम विवाह पर भारी बवाल, जमकर चले ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे, 12 लोग पहुंचे अस्पताल

Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र के पीर बहेड़ा गांव में प्रेम-प्रसंग के मामले ने हिंसक रूप ले लिया। एक ही समुदाय के लड़के-लड़की के विवाह के बाद दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ा कि लाठी-डंडे चल गए।

Bareilly News

इस झड़प में महिलाओं समेत 11 लोग घायल हो गए। जबकि एक व्यक्ति के गोली लगने की भी जानकारी सामने आई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

क्या है मामला?

जानकारी के अनुसार, एक युवक और युवती ने प्रेम विवाह किया था। कोर्ट में युवती ने युवक के पक्ष में बयान भी दिए थे। बीते रविवार, जब युवक युवती को लेकर अपने घर पहुंचा, तो परिवार और समाज के दबाव में दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया।

विवाद इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडों से हमला हो गया। इसमें 11 लोग घायल हो गए। इसी दौरान गोली चलने की सूचना भी मिली, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि अभी मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

पुलिस की कार्रवाई

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया और घायलों को अस्पताल भिजवाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है।

मानुष पारीक, पुलिस अधीक्षक, बरेली।

फ़िलहाल, इस घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। और स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Also Read: Lucknow: चारबाग रेलवे स्टेशन से 5 साल के बच्चे को किया किडनैप, रेप के बाद कर दिया कत्ल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.