Tulsi Gabbard Reached New York: अमेरिका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गाबार्ड पहुंची न्यूयॉर्क स्थित अक्षरधाम मंदिर, लिखा दिल छू लेने वाला संदेश

Tulsi Gabbard Reached New York: अमेरिका की पहली हिंदू सांसद और सीआईए की प्रमुख नामित तुलसी गाबार्ड ने हाल ही में न्यूयॉर्क स्थित प्रतिष्ठित अक्षरधाम मंदिर का दौरा किया। मंदिर में दर्शन और पूजन के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखकर हिंदू समुदाय को संबोधित किया। तुलसी गाबार्ड, जो वर्तमान में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की करीबी मानी जाती हैं, ने इस अवसर पर विश्व शांति और एकता का संदेश भी दिया।

तुलसी गाबार्ड ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर लिखा, “प्रतिष्ठित अक्षरधाम मंदिर यूएसए का बीती रात दौरा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही। मैं देशभर से एकत्र हुए हिंदू नेताओं, रॉबिन्सविले के मेयर और परिषद के सदस्यों का आभार व्यक्त करती हूं। इस विशेष शाम में प्रार्थना और संगति के लिए हजारों लोगों के गर्मजोशी से स्वागत के लिए मैं हृदय से आभारी हूं।”

तुलसी के इस संदेश ने अमेरिका और दुनियाभर में हिंदू समुदाय के दिलों को छू लिया है। मंदिर के दौरे के दौरान उन्होंने कई तस्वीरें भी खिंचवाईं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

विश्व शांति और एकता का संदेश

इस कार्यक्रम में दुनियाभर से आए हिंदू धर्मगुरुओं और उनके अनुयायियों का जमावड़ा लगा था। मंदिर में तुलसी गाबार्ड का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्होंने हिंदू धर्म और इसकी शिक्षाओं पर गर्व महसूस किया और कहा कि यह धर्म दुनिया को शांति और भाईचारे का रास्ता दिखाता है। बता दें कि तुलसी गाबार्ड 2022 तक डेमोक्रेटिक पार्टी का हिस्सा थीं और 2024 के राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी भी पेश कर चुकी हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया और अब उन्हें सीआईए प्रमुख की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।

तुलसी गाबार्ड लंबे समय से हिंदू धर्म और भारतीय संस्कृति से गहरा लगाव रखती हैं। उनके इस कदम ने अमेरिका में बसे लाखों हिंदुओं को गर्व की अनुभूति कराई है। अक्षरधाम मंदिर के इस दौरे से उन्होंने न केवल हिंदू समुदाय से अपना जुड़ाव मजबूत किया बल्कि विश्व शांति और एकता का संदेश भी दिया।

Also Read: Russia-Ukraine War: जेलेंस्की ने बढ़ाया बड़ा कदम, चेचन्या में ड्रोन हमले से पुतिन की मुश्किलें बढ़ीं !

Get real time updates directly on you device, subscribe now.