Laughter Chefs 2: Laughter Chefs 2 पर बड़ा अपडेट, दूसरे सीजन की लिस्ट रिवील, कौन-कौन होगा इस बार कुकिंग और कॉमेडी का हिस्सा !
Laughter Chefs 2 Update: टीवी का पॉपुलर कुकिंग और कॉमेडी शो ‘Laughter Chefs‘ एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। पहले सीजन को मिली जबरदस्त सफलता के बाद अब इसका दूसरा सीजन भी जल्द शुरू होने जा रहा है। शो की होस्ट भारती सिंह ने पहले ही सीजन 2 की घोषणा कर दी थी, लेकिन अब शो के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी सामने आ गई है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।
ये सितारे मचाएंगे धमाल
लाफ्टर शेफ्स 2 में इस बार कुछ बड़े नाम जुड़ चुके हैं, जो कुकिंग के साथ-साथ अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार हैं। सबसे बड़ा नाम इस बार बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव का है। एल्विश अपनी अनोखी स्टाइल और फनी अंदाज के लिए मशहूर हैं, और उन्हें कुकिंग करते देखना दर्शकों के लिए खास होने वाला है।
ये कंटेस्टेंट भी बनेंगे शो का हिस्सा
इसके अलावा मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी, टीवी की पॉपुलर अदाकारा तेजस्वी प्रकाश और बिग बॉस फेम रुबीना दिलैक भी इस शो में हिस्सा लेने जा रही हैं। वहीं ‘तू-तू मैं-मैं’ से मशहूर कॉमेडी जोड़ी कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी इस शो को एक नई ऊंचाई पर ले जाने का काम करेंगे।
शो के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती। इंटरनेट सेंसेशन और छोटे कद के मशहूर सिंगर अब्दु रोजिक, ‘बिग बॉस 17’ से चर्चा में आए अभिषेक कुमार और बॉलीवुड की हॉट और पॉपुलर अदाकारा *मल्लिका शेरावत* भी शो में शामिल होंगी।
2025 में टेलीकास्ट की उम्मीद
लाफ्टर शेफ्स के दूसरे सीजन के लिए ऑडियंस काफी एक्साइटेड है। पिछले सीजन में कुकिंग और कॉमेडी का यह यूनिक फॉर्मेट दर्शकों को खूब पसंद आया था। वहीं इस बार इतने फेमस और अलग-अलग बैकग्राउंड के सितारों को शो में शामिल होते देखना रोमांचक होगा।
हालांकि शो की प्रीमियर डेट को लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘Laughter Chefs 2’ साल 2025 में टेलीकास्ट के लिए तैयार है। अब देखना दिलचस्प होगा कि शो का दूसरा सीजन दर्शकों को कितना हंसाता और कुकिंग के साथ कितना इंटरटेन करता है।