DDCA चुनाव में हारे पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद, लगातार दूसरी बार अध्यक्ष बने रोहन जेटली

Rohan Jaitley DDCA President: DDCA में लगातार दूसरी बार रोहन जेटली ने अपनी पैंठ बरकरार रखी है. दरअसल, रोहन जेटली ने डीडीसीए चुनाव में एक बार फिर परचम लहराया है.

Rohan Jaitley DDCA President

रोहन जेटली ने भारत के पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद को हराकर अपने अध्यक्ष पद को बरकरार रखा है. दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में यह रोहन का लगातार दूसरा कार्यकाल होगा.

इस चुनाव में कुल वोटों की संख्या 2,413 रही, जिनमें से रोहन ने 1577 वोट हासिल करते हुए बंपर जीत प्राप्त की है. कीर्ति आजाद को केवल 777 वोटों से संतोष करना पड़ा.

Rohan Jaitley DDCA President

आज यानी 17 दिसंबर को वोट काउंटिंग की गई और दोबारा अध्यक्ष चुने जाने के लिए कम से कम 1207 वोटों की जरूरत थी. पहले रोहन जेटली के एडमिनिस्ट्रेशन में काम कर चुके कई सदस्यों ने भी कई बड़े पदों को बरकरार रखने में सफलता पाई है.

वहीं, शिखा कुमार को DDCA का उपाध्यक्ष चुना गया, जिन्होंने राकेश कुमार बंसल और सुधीर कुमार को काफी बड़े अंतर से हराया. सचिव पद के लिए अशोक कुमार ने बाजी मारी और हरीश सिंगला कोषाध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे. उनके अलावा अमित ग्रोवर विजयी रहने के बाद संयुक्त सचिव पद संभालेंगे.

आपको बता दें कि डीडीसीए का चुनाव 13, 14 और 15 दिसंबर को हुआ था.

कीर्ति आजाद ने लगाए थे गंभीर आरोप

Rohan Jaitley DDCA President

तृणमूल कांग्रेस के बड़े नेता कीर्ति आजाद ने रोहन जेटली के एडमिनिस्ट्रेशन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष में डीडीसीए को BCCI से 140 करोड़ रुपये मिले। लेकिन उनमें से बहुत कम पैसा खर्च किया गया है.

उन्होंने आरोपों की झड़ी लगाते हुए यह भी कहा कि रोहन जेटली के अंडर 17.5 करोड़ रुपये फ्लडलाइट्स लगाने में खर्च किए गए. जबकि अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम, दिल्ली के स्टेडियम से कहीं अधिक बड़ा है. उसमें फ्लडलाइट्स लगाने का खर्चा 7.5 करोड़ रुपये आया था. आजाद ने कहा कि DDCA ने 8 लिफ्ट बनाने के लिए 19 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.