Gangster Act: अतीक अहमद के बेटे की बढ़ी मुसीबत, अली समेत 10 गुर्गों पर होगी कार्रवाई
Sandesh Wahak Digital Desk: दिवंगत माफिया अतीक के बेटे से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के बेटे अली समेत 10 लोगों की मुश्किल पुलिस ने बढ़ा दी है.
करेली पुलिस अब इन लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) के तहत मामला दर्ज करने जा रही है. इसके तहत आरोपियों की अवैध संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई भी होगी.
पुलिस की रिपोर्ट में अली के अलावा उसके साथी सैफ माया, आरिफ कचौली, तालिब, कुल्लू और अन्य शामिल हैं. करेली पुलिस ने अली और सैफ माया के खिलाफ सबसे पहले रंगदारी के मामले में शिकंजा कसा था. आरोप था कि अतीक के कहने पर अली अपने साथियों के साथ बुलडोजर लेकर करेली के जिशान के प्लॉट पर पहुंचा था.
जिशान से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी और रकम न देने पर जमीन अली की मां शाइस्ता परवीन के नाम करने की धमकी दी गई थी. इस दौरान हुई झड़प में पुलिस ने सैफ माया समेत दो लोगों को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया था. फरार अली पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. हालांकि, बाद में उसने आत्मसमर्पण कर दिया.
पहले भी दर्ज हुआ है गैंगस्टर का केस
उमेश पाल हत्याकांड में धूमनगंज पुलिस ने अली समेत 15 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था. गैंग चार्ट में अतीक के दूसरे बेटे अली अहमद को गैंग का लीडर बताया गया है.
गैंग के अन्य सदस्य उसके बड़े भाई उमर, बहनोई अखलाक, कैश अहमद, राकेश उर्फ नाकेश, मोहम्मद अरशद, नियाज अहमद, अरशद कटरा, शाहरुख और सदाकत खान बताए गए हैं. इसके अलावा पांच-पांच लाख के इनामी फरार शूटर गुड्डू मुस्लिम, अरमान बिहारी और मोहम्मद मुस्लिम का नाम भी इस गैंग में शामिल है.
आपको बता दें कि अतीक के वकील विजय कुमार मिश्रा और खान सौलत हनीफ को भी गिरोह का सक्रिय सदस्य बताया गया है.
Also Read: Lucknow: चारबाग रेलवे स्टेशन से 5 साल के बच्चे को किया किडनैप, रेप के बाद कर दिया कत्ल