Bigg Boss 18 Eviction: तेजिंदर सिंह बग्गा के एविक्शन के बाद हुए 3 बड़े खुलासे, बताया सबसे फेक कौन !

Bigg Boss 18 Eviction: पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में इस हफ्ते का वीकेंड का वार खासा ड्रामा से भरा रहा। शो के चर्चित कंटेस्टेंट तेजिंदर सिंह बग्गा को सबसे कम वोट मिलने के कारण घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। बेघर होते ही बग्गा ने शो और घरवालों से जुड़ी कई चौंकाने वाली बातें साझा कीं। उनका लॉगआउट वीडियो जियो सिनेमा पर रिलीज किया गया, जिसमें उन्होंने घर के अंदर अपने अनुभव और कुछ कंटेस्टेंट्स की पोल खोली।

कम वोट के चलते हुए एविक्ट

तेजिंदर सिंह बग्गा 15 दिसंबर के एपिसोड में एविक्ट हुए। अपने एविक्शन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से वो खुद को बहुत लो महसूस कर रहे थे। उनका कहना है कि वो शो के लिए बनावटी झगड़े और ड्रामा नहीं कर सकते। इसी वजह से उनका सफर खत्म हुआ।

करणवीर मेहरा पर लगाया आरोप

बग्गा ने घर के सदस्य करणवीर मेहरा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि करणवीर अक्सर पर्सनल अटैक करते थे, जो उन्हें बहुत परेशान करता था। बग्गा ने बताया कि कई बार उन्होंने करणवीर को ऐसा करने से मना किया, लेकिन वो नहीं रुके।

सबसे फेक कंटेस्टेंट को लेकर खुलासा

जब उनसे पूछा गया कि शो का सबसे फेक कंटेस्टेंट कौन है, तो बग्गा ने दिग्विजय सिंह का नाम लिया। उन्होंने कहा कि दिग्विजय खुद नहीं समझ पाते कि वो क्या बोल रहे हैं। उनकी बातों और हरकतों में बहुत फेकनेस है।

रजत दलाल को बताया शातिर

रजत दलाल पर बात करते हुए बग्गा ने कहा कि वो बहुत शातिर खिलाड़ी हैं। रजत घर के अंदर किसके साथ हैं, ये खुद रजत भी नहीं तय कर सकते।

चाय बनाने से जुड़ा किस्सा

बग्गा ने अपने एविक्शन के साथ एक दिलचस्प किस्सा साझा किया। उन्होंने कहा, “मैं वीकेंड के वार पर चाय बना रहा था, तभी मुझे लगा कि ये आखिरी बार हो सकता है, जैसा एलिस के साथ हुआ था।”

Also Read: Devoleena Bhattacharjee Wedding Aniversary: देवोलिना भट्टाचार्जी ने वेडिंग एनिवर्सरी पर पति शहनवाज संग मनाया जश्न, जल्द बनने वाली हैं मां

Get real time updates directly on you device, subscribe now.