Bitcoin ने रचा इतिहास, पहली बार 1 लाख डॉलर के पार पहुंची कीमत

Bitcoin Price : क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज का दिन ऐतिहासिक रहा. दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने पहली बार 1 लाख डॉलर का आंकड़ा पार किया. शुरुआती कारोबार में बिटकॉइन की कीमत 1,06,000 डॉलर तक पहुंच गई, जो भारतीय रुपये में लगभग 90 लाख रुपये के बराबर है.

इस अभूतपूर्व तेजी के साथ ही बिटकॉइन का मार्केट कैप 2.1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया. मार्केट कैप के मामले में बिटकॉइन, गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट से केवल 10% पीछे है, जिसका मौजूदा मार्केट कैप 2.332 ट्रिलियन डॉलर है.

ट्रंप के बयान से आई तेजी

बिटकॉइन की कीमत में इस तेजी का मुख्य कारण अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप का एक बयान माना जा रहा है. दरअसल, उन्होंने संकेत दिया है कि अमेरिका में ऑयल रिजर्व की तरह बिटकॉइन रिजर्व बनाने की योजना पर विचार किया जा सकता है.

क्रिप्टोकरेंसी के प्रति ट्रंप के समर्थन ने बिटकॉइन और अन्य डिजिटल मुद्राओं को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है. चुनावी अभियान के दौरान उन्होंने अमेरिका को दुनिया की “क्रिप्टो कैपिटल” बनाने का संकल्प लिया था. 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के बाद से अब तक बिटकॉइन में करीब 50% की तेजी देखी गई है.

दूसरे क्रिप्टोकरेंसी भी चढ़ी

बिटकॉइन के साथ-साथ अन्य क्रिप्टोकरेंसीज की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है. Ethereum की कीमत करीब 3% बढ़कर 4,014 डॉलर पर पहुंच गई. क्रिप्टोकरेंसी बाजार का कुल मार्केट कैप अब 3.8 ट्रिलियन डॉलर हो गया है. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर यह रुझान जारी रहा, तो बिटकॉइन 2025 तक 200,000 डॉलर का आंकड़ा छू सकता है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.