Lucknow: इलाज के दौरान मरीज की मौत, परिजन बोले- स्टाफ ने हाथ पैर बांधकर…
Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र के न्यू बालाजी अस्पताल में एक मरीज की मौत का मामला सामने आया है। मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। हंगामे की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से मृतक के परिजनों को समझा कर शांत कराया।
तो वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन ने हाथ पैर बांधकर मरीज का इलाज किया। मिली जानकारी के अनुसार मूलरूप से महिपत मऊ का रहने वाले मृतक बबलू को दो दिन पहले तेज बुखार आया था। इसके बाद परिजनों ने उसे कसमण्डी रोड स्थित न्यू बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक के भाई अयोध्या लोधी ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 3 बजे डॉक्टरों ने परिजनों को मरीज के पास से हटा दिया।
मृतक के भाई का कहना है कि उनके काफी जिद करने के बाद आज सुबह पांच बजे जब मरीज के पास पहुंचे तब पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। तो वहीं जब अस्पताल प्रशासन से इस बारे में पूछा गया। तो किसी से भी सही जवाब नहीं मिला। मृतक के भाई ने कहा कि अस्पताल का स्टाफ हाथ पैर बांधकर मरीज का इलाज कर रहा था। इन्हीं की लापरवाही से भाई की जान चली गई। करीब दो घंटे बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Also Read: लखनऊ की सड़कों का हाल बेहाल: विकास नगर में सड़क धंसने से हड़कंप, प्रशासन पर लापरवाही…