Women’s Junior Asia Cup: भारत बना एशिया का चैंपियन, फाइनल में चीन को रौंदा, बेटियों ने लहराया तिरंगा

Women’s Junior Asia Cup 2024 Final India: भारत की वीमेंस हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, टीम इंडिया ने वीमेंस जूनियर एशिया कप 2024 का खिताब जीत लिया है.

Women's Junior Asia Cup 2024

भारतीय टीम ने फाइनल में चीन को बुरी तरह रौंदा है. टीम इंडिया ने पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से जीत दर्ज की है. पहले यह मैच 1-1 की बराबरी पर रहा था. इसके बाद शूटआउट हुआ. इसमें भारत ने रोमांचक जीत दर्ज की.

भारत के लिए साक्षी राणा, मुमताज खान और इशिका ने शानदार प्रदर्शन किया. वहीं, भारत की गोलकीपर निधि ने भी जीत में अहम भूमिका निभाई.

चीन ने हॉकी के फाइनल मुकाबले में अच्छी शुरुआत की थी. उसने 30वें मिनट में पहला गोल दाग दिया था. चीन के लिए जिंजुंग ने गोल किया था. भारतीय टीम हाफ टाइम तक पीछे ही रही. लेकिन इसके बाद कनिका ने कमाल दिखाते हुए भारत को बराबरी पर ला दिया. टीम इंडिया ने कनिका के गोल के साथ 1-1 की बराबरी कर ली. यह मुकाबला टाइम आउट तक 1-1 की बराबरी पर ही रहा.

शूटआउट में भारत ने दर्ज की जीत

Women's Junior Asia Cup 2024

टीम इंडिया ने पेनल्टी शूटआउट में कमाल का प्रदर्शन किया. भारत की तरफ से पहला प्रयास साक्षी राणा ने किया. उन्होंने पहले प्रयास के साथ ही गोल दाग दिया. दूसरा प्रयास मुमताज ने किया, जो कि असफल रहा.

तीसरा प्रयास इशिका ने किया. यह सफल रहा. इसके बाद कनिका ने गोल का प्रयास किया. लेकिन उन्हें सफलता हासिल नहीं हुई. अंत में सुनेलिता ने गोल कर दिया. इसके जवाब में चीन की तरफ से दो गोल ही हो सके.

गोलकीपर निधि ने पेनल्टी शूटआउट के दौरान कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने चीन के तीन प्रयासों को नाकाम किया. चीन की तरह से पहला प्रयास वांग ली हांग ने किया. निधि ने गोल होने से बचा लिया. वहीं चौथे और पांचवें खिलाड़ी को भी गोल करने से रोक दिया.

टीम इंडिया की खिलाड़ियों को मिलेगी प्राइज मनी

Women's Junior Asia Cup 2024

आपको बता दें कि भारतीय टीम की खिलाड़ियों को प्राइज मनी मिलेगी. हॉकी इंडिया ने घोषणा की है कि टीम की हर खिलाड़ी को 2 लाख रुपए इनाम के तौर पर मिलेंगे. वहीं, सपोर्ट स्टाफ को 1-1 लाख रुपया मिलेगा.

Also Read: Year Ender Sport 2024: दुनिया के इन बल्लेबाजों ने इस साल मचाया धमाल, इंटरनेशनल क्रिकेट में जमकर चला बल्ला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.