Year Ender Sport 2024: दुनिया के इन बल्लेबाजों ने इस साल मचाया धमाल, इंटरनेशनल क्रिकेट में जमकर चला बल्ला

Year Ender Sport 2024: साल 2024 में दुनिया का कोई भी बल्लेबाज अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 2,000 रन का आंकड़ा नहीं छू पाया है. हालांकि, साल 2024 में कुल 15 बल्लेबाज तीनों फॉर्मेट में मिलाकर एक हजार से अधिक रन बना चुके हैं.

Year Ender Sport 2024

इस फेहरिस्त में श्रीलंका के कुसल मेंडिस 2024 में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले प्लेयर हैं. उन्होंने इस साल वनडे में 742 रन, टी20 में 572 रन और टेस्ट में 490 रन बनाए हैं. मेंडिस ने 2024 में कुल 1,804 रन बनाए हैं.

Year Ender Sport 2024

जबकि भारत के यशस्वी जायसवाल 2024 में अब तक कुल 1,601 रन बना चुके हैं. टेस्ट मैचों में उन्होंने 1308 रन और टी20 में 293 रन बनाए हैं.

इसके अलावा इंग्लैंड के हैरी ब्रूक इस साल कुल 1,574 रन बना चुके हैं. उन्होंने टेस्ट में 1099, वनडे में 312 रन और टी20 मैचों में 163 रन बनाए हैं.

Year Ender Sport 2024

वहीं, श्रीलंका के पथुम निसंका के नाम 2024 में अब तक 1569 रन हैं. निसंका ने इस साल टेस्ट मैचों में 380 रन, वनडे में 694 रन और टी20 में 495 रन बनाए हैं.

Year Ender Sport 2024

जबकि इंग्लैंड के जो रूट ने साल 2024 में अब तक 1502 रन बनाए हैं. उनके ये सभी रन टेस्ट मैचों में आए हैं.

Year Ender Sport 2024

हालांकि, वो इस साल एक भी वनडे या टी20 मैच नहीं खेले.

Also Read: Prize Money Tax Deduction: चेस चैंपियन गुकेश की प्राइज मनी हो गई आधी, जानें अब कितनी मिलेगी रकम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.