लखनऊ की सड़कों का हाल बेहाल: विकास नगर में सड़क धंसने से हड़कंप, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
Sandesh Wahak Digital Desk: प्रदेश सरकार जहां सड़कों को गड्ढामुक्त करने के प्रयास में लगी हुई है, वहीं राजधानी लखनऊ में सड़कों की बदहाल स्थिति की तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला विकास नगर इलाके का है, जहां सोमवार सुबह एक बार फिर सड़क धंसने की घटना सामने आई।
यह हादसा विकास नगर के सेक्टर-6 में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के सामने हुआ, जहां सड़क करीब 20 फीट तक धंस गई। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई और आवागमन बाधित हो गया। स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने बड़ी संख्या में मौके पर जुटकर स्थिति का जायजा लिया।
यह पहली बार नहीं है जब इस इलाके में सड़क धंसी है। इससे पहले भी इसी रोड पर कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे स्थानीय निवासियों में डर का माहौल है। घटनास्थल पर यातायात को सुरक्षित करने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रास्ता बंद कर दिया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार हो रही इन घटनाओं के पीछे सड़क निर्माण में लापरवाही और कमजोर आधारभूत संरचना जिम्मेदार है। बार-बार होने वाली घटनाओं के बावजूद प्रशासन की ओर से स्थायी समाधान के प्रयास नहीं किए गए हैं।
फिलहाल सड़क धंसने के कारणों की जांच की जा रही है। क्षेत्रीय निवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि सड़कों की गुणवत्ता और मरम्मत कार्य को गंभीरता से लिया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।