Chhattisgarh: ट्रक और कार के बीच भीषण भिड़ंत, 6 लोगों की मौके पर ही मौत
Sandesh Wahak Digital Desk: छत्तीसगढ़ के बालोद में रविवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। घायलों में कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा उस समय हुआ जब कार में करीब 13 लोग सवार थे। इस ट्रक से टक्कर के बाद कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मृतकों में 1 बच्चा, 4 महिलाएं और एक पुरुष शामिल है।
तो वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्तपाल में भर्ती करवाया। कार में सवार लोग डौंडी में कुम्भकार परिवार के घर छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वअपने गांव गुरेदा वापस लौट रहे थे। यह हादसा भानुप्रतापपुर-दल्ली राजहरा मुख्यमार्ग पर हुआ जो डौंडी थाना क्षेत्र चौरहापड़ाव में आता है।
हादसे के बाद कार चालक बुरी तरह से उसमें फंस गया। जिसे स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। सभी घायलों को तुरंत डौंडी ले जाया गया और गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर में रेफर किया गया है।
Also Read: UP Politics: मायावती ने सपा-कांग्रेस पर साधा निशाना, ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ का किया समर्थन