UP Politics: मायावती ने सपा-कांग्रेस पर साधा निशाना, ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ का किया समर्थन

Sandesh Wahak Digital Desk: बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की प्रमुख मायावती ने रविवार को कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) पर आरक्षण के मुद्दे पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि इन दोनों पार्टियों ने अनुसूचित जाति और जनजाति (एससी/एसटी) को पदोन्नति में आरक्षण देने वाले विधेयक का विरोध किया था।

मायावती ने कहा यूपीए सरकार के दौरान कांग्रेस और सपा ने इस बिल को समर्थन नहीं दिया। संसद में सपा के सदस्यों ने इस विधेयक को फाड़कर फेंक दिया था, और यह बिल आज भी लंबित है। ऐसी पार्टियां आरक्षण पर बात करने का नैतिक अधिकार नहीं रखतीं।

‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ का समर्थन

मायावती ने केंद्र सरकार के ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ के विचार का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि इससे चुनावी खर्च में कमी आएगी और जनकल्याणकारी योजनाओं में कोई बाधा नहीं आएगी। उन्होंने अन्य पार्टियों से भी इस पहल का समर्थन करने की अपील की। मायावती ने मांग की कि एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से आरक्षण पर किसी भी प्रकार की कानूनी चुनौती से बचा जा सकेगा, क्योंकि नौवीं अनुसूची में शामिल कानून न्यायिक समीक्षा से बाहर रहते हैं।

भाजपा पर भी साधा निशाना

मायावती ने भाजपा पर आरक्षण विरोधी मानसिकता रखने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा भाजपा इस विधेयक को पास कराने के मूड में नहीं है। संविधान के 75 वर्षों की यात्रा पर चर्चा करते हुए मायावती ने कहा कि देश को समानता और न्याय दिलाने के प्रयास संविधान ने किए, लेकिन संकीर्ण सोच और जातिवादी राजनीति ने इसे विफल कर दिया। उन्होंने कहा देश के करोड़ों लोगों को रोजगार, सम्मानजनक जीवन और न्याय दिलाने में शासक वर्ग पूरी तरह से विफल रहा है।

Also Read: ‘46 वर्ष पहले जिन्होंने संभल में नरसंहार किया, उन्हें…’, CM योगी ने विपक्ष पर…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.