Balrampur News: 50,000 का इनामी बदमाश ननकू उर्फ लाले गिरफ्तार, डकैती की कई घटनाओं में था शामिल
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के बलरामपुर जिले में डकैती की घटनाओं में वांछित और 50,000 रुपये के इनामी बदमाश ननकू उर्फ रामकुमार उर्फ लाले को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त को रविवार सुबह 9:40 बजे रेलवे स्टेशन झारखंडी, थाना क्षेत्र कोतवाली नगर, बलरामपुर के पास से पकड़ा गया।
ननकू, पुत्र छोटेलाल, निवासी खटिकरनपुरवा, थाना इकौना, बस्ती, लंबे समय से फरार था। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसका संगठित गिरोह चोरी और डकैती की घटनाओं को अंजाम देता है। गिरोह में 5-6 सदस्य शामिल हैं। उसने जनपद गोंडा के थाना खरगोपुर और बलरामपुर के थाना महराजगंज तराई तथा ललिया क्षेत्र में डकैती और चोरी की बड़ी घटनाएं की थीं।
नेपाल भागने की फिराक में था ननकू
डकैती की घटनाओं को अंजाम देने के बाद ननकू पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, और गुजरात जैसे राज्यों में छिपता था। हाल ही में वह घर आया था और नेपाल भागने की तैयारी में था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ननकू पर अलग-अलग जनपदों के थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। बलरामपुर के महराजगंज तराई थाने में दर्ज मुकदमा संख्या 115/2024 में वह वांछित था।
गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ ने की कार्रवाई
उत्तर प्रदेश एसटीएफ को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि इनामी अपराधी सक्रिय होकर डकैती और अन्य अपराधों में लिप्त है। एसटीएफ लखनऊ के अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में एक टीम बनाई गई, जिसमें उप निरीक्षक अमित कुमार तिवारी, विद्यासागर, और अन्य सदस्य शामिल थे।
टीम को बलरामपुर में ननकू के रेलवे स्टेशन झारखंडी के पास होने की सूचना मिली। इस पर कार्रवाई करते हुए टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया। ननकू को महराजगंज तराई थाने में दर्ज मुकदमे के तहत दाखिल किया गया है। पुलिस अन्य मामलों की जानकारी जुटा रही है और कानूनी प्रक्रिया जारी है।
Also Read: ‘46 वर्ष पहले जिन्होंने संभल में नरसंहार किया, उन्हें…’, CM योगी ने विपक्ष पर…