Bareilly News: मेयर और उनकी यूनिवर्सिटी के नाम पर जारी हुआ डाक टिकट

Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली में ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला जब मेयर डॉ. उमेश गौतम और उनकी इनवर्टिस यूनिवर्सिटी के नाम पर डाक टिकट का विमोचन किया गया। “बरेली पैक्स 2024” के तहत आयोजित इस जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ पोस्टमास्टर जनरल अतुल कुमार द्वारा किया गया।

इस विशेष अवसर पर डॉ. उमेश गौतम को उनके योगदान और उनकी यूनिवर्सिटी की उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। इनवर्टिस यूनिवर्सिटी, जो शैक्षिक क्षेत्र में अपनी गुणवत्ता और शोध के लिए प्रसिद्ध है, का नाम इस डाक टिकट पर अंकित होना गर्व का विषय है।

कार्यक्रम का आयोजन बरेली के मुख्य डाकघर में किया गया, जहां डाक टिकट प्रदर्शनी का भी शुभारंभ हुआ। “बरेली पैक्स 2024” के अंतर्गत दो दिवसीय प्रदर्शनी में विभिन्न ऐतिहासिक और विशेष डाक टिकटों को प्रदर्शित किया गया है।

यह डाक टिकट विमोचन न केवल मेयर और उनकी यूनिवर्सिटी के लिए बल्कि पूरे बरेली के लिए गर्व का क्षण है। यह कदम बरेली की पहचान को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर और मजबूती देगा।

Also Read : AAP Candidates List: आप ने जारी की चौथी लिस्ट, केजरीवाल और CM आतिशी की सीट फाइनल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.