Crisis On TikTok In America: अमेरिका में टिकटॉक पर आया संकट, Google-Apple को ऐप हटाने का निर्दे, जानें पूरी कहानी

Crisis On TikTok In America: ‘एप्पल’ को पत्र लिखकर अपने ऐप स्टोर्स से टिकटॉक को हटाने के लिए कहा है। दरअसल, अप्रैल 2024 में अमेरिकी कांग्रेस द्वारा पारित एक कानून के तहत टिकटॉक की मूल कंपनी बाइटडांस को 19 जनवरी 2025 तक ऐप का मालिकाना हक छोड़ने का निर्देश दिया गया है। ऐसा न करने पर अमेरिका में टिकटॉक को पूरी तरह प्रतिबंधित किया जा सकता है।

मामले में सांसदों का रुख

‘चीन मामलों पर प्रतिनिधि सभा की स्थायी समिति’ (सीसीपी) के अध्यक्ष जॉन मूलनार और वरिष्ठ सदस्य राजा कृष्णमूर्ति ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, एप्पल के सीईओ टिम कुक, और टिकटॉक के सीईओ शो ज़ी च्यू को पत्र लिखा है। उन्होंने गूगल और एप्पल को 19 जनवरी 2025 तक टिकटॉक को हटाने के लिए तैयार रहने की सलाह दी है। साथ ही, टिकटॉक के सीईओ से तुरंत एक प्रस्ताव देने को कहा है, ताकि अमेरिकी कानून के तहत बाइटडांस कंपनी से इसका मालिकाना हक अलग किया जा सके।

कानूनी लड़ाई जारी

अमेरिकी सांसदों का यह कदम ऐसे समय आया है जब टिकटॉक ने अमेरिकी सरकार के फैसले को अदालत में चुनौती दी थी। हालांकि, संघीय अपीलीय अदालत ने टिकटॉक की अपील को खारिज कर दिया है और कानून में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है। अदालत के इस फैसले के बाद अब टिकटॉक और बाइटडांस के पास इसे उच्चतम न्यायालय में चुनौती देने का विकल्प है।

क्यों उठ रहे हैं सवाल?

अमेरिका में टिकटॉक को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा माना जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि टिकटॉक के माध्यम से चीन को अमेरिकी नागरिकों का डेटा हासिल हो सकता है। इसी आधार पर टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने का दबाव बढ़ रहा है।

आगे की राह

यदि बाइटडांस ने जनवरी 2025 तक टिकटॉक का मालिकाना हक नहीं छोड़ा, तो अमेरिका में ऐप को बैन किया जा सकता है। ऐसे में, यह देखना अहम होगा कि कंपनी अगला कदम क्या उठाती है और उच्चतम न्यायालय का फैसला किस दिशा में जाता है।

Also Read: Israeli Air Strikes In Gaza: गाजा में इजरायल ने किया हवाई हमला, 25 लोगों की मौत, 40 से अधिक घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.