Kaiserganj : कसेहरी बुजुर्ग के गौशाला की हालत चिंताजनक, डॉक्टरों की टीम का गठन

Kaiserganj News : तहसील कैसरगंज स्थित नगर पंचायत क्षेत्र के कसेहरी बुजुर्ग में स्थित गौशाला में गोवंश की स्थिति बेहद असंतोषजनक पाई गई है। यहां जानवरों को पर्याप्त हरा चारा और ठंड से बचने के लिए उचित इंतजामों की कमी के कारण गोवंश की सेहत पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।

गौशाला में मौजूद कर्मचारियों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि यहां कुछ गोवंश की तबीयत खराब है, जिनमें से एक गाय कई दिनों से उठ नहीं पा रही है। उनका कहना है कि अगर समय पर इलाज मिल जाए तो इस गाय की जान बचाई जा सकती है।

मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कर्मचारियों ने यह भी बताया कि गोवंश के इलाज के लिए डॉक्टरों और दवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि बीमार जानवरों का समय पर इलाज किया जा सके।

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कैसरगंज आलोक प्रसाद (SDM, IAS) ने बताया कि उन्हें गोवंश के बीमार होने की शिकायत मिली है, जिसके लिए तुरंत प्रभाव से एक डॉक्टरों की टीम गठित कर दी गई है। इसके अलावा, ठंड से बचाव के लिए बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं, जिनमें अलाव की व्यवस्था भी की गई है।

कैसरगंज प्रशासन ने गौशाला में गोवंश की देखभाल और उनकी सुरक्षा के लिए शीघ्र और प्रभावी कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.