झांसी में NIA-ATS की बड़ी कार्रवाई, विदेशी फंडिंग के शक पर मुफ्ती खालिद से पूछताछ जारी
Sandesh Wahak Digital Desk: झांसी में गुरुवार तड़के राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड (ATS), और स्थानीय पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सलीम बाग स्थित एक शिक्षक के घर छापेमारी की। मुफ्ती खालिद नदवी, जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दीनी शिक्षा प्रदान करते हैं, से विदेशी फंडिंग और संदिग्ध गतिविधियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी सुबह 4 बजे शुरू हुई। इससे पहले, जांच टीम ने खालिद के रिश्तेदार साबिर नदवी से भी उनके घर पर एक घंटे तक पूछताछ की। उसके बाद टीम सलीम बाग स्थित खालिद के घर पहुंची। वहां जांच अभी जारी है और बाहर स्थानीय पुलिस का सख्त पहरा है।
विदेशी फंडिंग का शक
सूत्रों का कहना है कि यह छापेमारी विदेशी फंडिंग और संदिग्ध विदेशी संपर्कों की जानकारी के आधार पर की गई है। जांच एजेंसी का संदेह है कि खालिद का संबंध कट्टरपंथी संगठनों से हो सकता है। बताया जा रहा है कि खालिद से झांसी पुलिस लाइन में गहन पूछताछ की जा रही है।
स्थानीय लोगों का विरोध, समर्थकों ने छुड़ाने की कोशिश
मुफ्ती खालिद को हिरासत में लिए जाने के बाद स्थानीय लोगों और महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। समर्थकों ने खालिद को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने स्थिति को काबू में कर लिया और प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।
कट्टरपंथी बनाए जाने का आरोप
NIA द्वारा महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात, और जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों में छापेमारी की गई है। बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के नेटवर्क पर आधारित है। एजेंसी को संदेह है कि यह संगठन लोगों को कट्टरपंथी बना रहा है और देशभर में आतंकवादी गतिविधियों की साजिश रच रहा है।
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों के संपर्क में रहने वाले कुछ लोगों के ठिकानों पर भी छापे मारे गए हैं। इन संदिग्धों से पूछताछ जारी है। फिलहाल, एनआईए और एटीएस की टीम ने झांसी में कार्रवाई तेज कर दी है। सुरक्षा एजेंसियां इस मामले में किसी बड़े आतंकी नेटवर्क का खुलासा कर सकती हैं।
Also Read: Bareilly News: पुरानी रंजिश में 19 साल के युवक की गोली मारकर हत्या, दो आरोपी हिरासत में