Lucknow Crime: जहरखुरानी गिरोह के 3 शातिर सदस्य गिरफ्तार, 3 ई-रिक्शा और 5,000 रुपये बरामद

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ के दक्षिणी जोन की सर्विलांस और थाना मोहनलालगंज की संयुक्त पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जहरखुरानी गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने गिरोह के तीन शातिर सदस्य को गिरफ्तार किया और उनके पास से चोरी किए गए तीन ई-रिक्शा, 5,000 रुपये नगद और अन्य सामान बरामद किए।

6 दिसंबर 2024 को हंसराज नामक व्यक्ति, जो ई-रिक्शा चालक हैं, ने थाना मोहनलालगंज में शिकायत दर्ज करवाई कि 5 दिसंबर 2024 को दो लोग उनका ई-रिक्शा मौरांवा मोड से खुजौली के लिए बुक करके ले गए थे। रास्ते में इन लोगों ने हंसराज को चाय पीने के लिए कहा, जिसके बाद चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश कर दिया। हंसराज को जब होश आया तो वह देखा कि उसका ई-रिक्शा और मोबाइल फोन गायब थे। इस सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटना का अनावरण करने के लिए तीन पुलिस टीमों का गठन किया।

पुलिस जांच में यह सामने आया कि जहरखुरानी गिरोह ई-रिक्शा चालक को पहले अपनी बातों में फंसा लेते थे और फिर चाय या अन्य खाद्य पदार्थों में नशीला पदार्थ मिलाकर उन्हें बेहोश कर देते थे। इसके बाद वे बेहोश हुए चालक को सुनसान जगह पर छोड़कर ई-रिक्शा और अन्य सामान चोरी कर लेते थे।

12 दिसंबर 2024 को पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया:

  • संगम पुत्र शिवनाथ (32 वर्ष), सरैया कस्बा, गोसाईगंज, लखनऊ
  • पंकज कश्यप (24 वर्ष), खुजौली, मोहनलालगंज, लखनऊ
  • संदीप उर्फ भूरा (26 वर्ष), हुलासखेडा, मोहनलालगंज, लखनऊ

गिरफ्तार बदमाशों के पास से 3 चोरी किए गए ई-रिक्शा, एक मोबाइल फोन, 5,000 रुपये नगद, 12 बैटरियां और नशीली गोलियां बरामद की गईं। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में यह भी पता चला कि इन आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी है। इनका पहले भी चोरी और अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने का रिकॉर्ड है।

इस सफलता को हासिल करने के लिए पुलिस टीमों ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की और मैनुअल व तकनीकी साक्ष्यों का सहारा लिया। इस सफलता को पुलिस के सर्विलांस सेल और मोहनलालगंज थाने की संयुक्त टीम ने मिलकर हासिल किया।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अनजान व्यक्तियों से यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की चीजें न लें, खासकर चाय या नाश्ता, जिसमें नशीला पदार्थ मिलाया जा सकता है। इसके अलावा, ई-रिक्शा और टैक्सी चालक भी सतर्क रहें और अनजान यात्रियों से मदद लेने से बचें।

Also Read: Bareilly News: पुरानी रंजिश में 19 साल के युवक की गोली मारकर हत्या, दो आरोपी हिरासत में

Get real time updates directly on you device, subscribe now.