MIT Suspended Indian Origin Student: MIT ने भारतीय मूल के छात्र को किया निलंबित, फलस्तीन समर्थक सक्रियता बनी वजह !

MIT Suspended Indian Origin Student: अमेरिका स्थित ‘मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी’ (MIT) ने भारतीय मूल के पीएचडी छात्र प्रह्लाद अयंगर को फलस्तीन समर्थक सक्रियता के चलते जनवरी 2026 तक निलंबित कर दिया है। अयंगर पर आरोप है कि उन्होंने कॉलेज की मैगजीन में प्रकाशित एक निबंध में पॉपुलर फ्रंट फॉर द लिबरेशन ऑफ फलस्तीन (PFLP) का लोगो इस्तेमाल किया, जिसे अमेरिकी सरकार आतंकवादी संगठन मानती है। विश्वविद्यालय ने इस निबंध को हिंसा को बढ़ावा देने वाला करार दिया है।

निबंध बना विवाद का कारण

प्ह्लाद अयंगर का निबंध ‘ऑन पैसिफिज्म’ शीर्षक से प्रकाशित हुआ था, जिसमें उन्होंने शांतिवाद की रणनीतियों की आलोचना करते हुए फलस्तीन के मुद्दे पर अपने विचार रखे। निबंध में इस्तेमाल किए गए PFLP के लोगो को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे हिंसा को उकसाने वाला बताते हुए अयंगर की कैंपस में प्रवेश पर रोक लगा दी।

पहले भी हुआ था निलंबन

यह पहली बार नहीं है जब प्रह्लाद अयंगर को निलंबित किया गया हो। पिछले साल भी फलस्तीन समर्थक प्रदर्शनों में भाग लेने के कारण उन्हें सस्पेंड किया गया था। हालांकि, अयंगर ने इस बार के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि उनका मकसद केवल अपनी राय व्यक्त करना था और उन्होंने किसी भी प्रकार की हिंसा का समर्थन नहीं किया।

शैक्षणिक करियर पर खतरा

‘एमआईटी कोलिशन अगेंस्ट अपार्थेड’ नामक संगठन ने इस फैसले की आलोचना करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि अयंगर का निलंबन न केवल उनके शैक्षणिक करियर को नुकसान पहुंचाएगा, बल्कि उनकी नेशनल साइंस फाउंडेशन (NSF) फेलोशिप भी समाप्त हो जाएगी। अयंगर के निलंबन के बाद उनके पांच वर्षीय शोध कार्य पर भी संकट गहरा गया है।

अपील की तैयारी

प्रह्लाद अयंगर ने विश्वविद्यालय के इस फैसले के खिलाफ अपील करने की योजना बनाई है। उनके समर्थन में कई छात्र संगठनों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दमन करने का आरोप लगाया है।

Also Read: डोनाल्ड ट्रंप ने जस्टिन ट्रूडो को बताया ‘कनाडा का गवर्नर’, कनाडा को 51वां राज्य बनाने का दिया सुझाव !

Get real time updates directly on you device, subscribe now.