हाथरस कांड: पीड़िता के परिवार से मिलेंगे राहुल गांधी, ब्रजेश पाठक बोले- राजनीतिक ड्रामा
Sandesh Wahak Digital Desk: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बृहस्पतिवार को हाथरस के बूल गढ़ी गांव में 2020 के चर्चित बलात्कार और हत्या मामले की पीड़िता के परिवार से मुलाकात करेंगे। इस दौरे की पुष्टि उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने की है। राहुल गांधी के दौरे को देखते हुए हाथरस के चंदपा क्षेत्र और बूल गढ़ी गांव में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
राहुल-प्रियंका का समर्थन जारी
स्थानीय कांग्रेस नेता चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी देशभर में पीड़ित परिवारों के साथ खड़े रहे हैं। 2020 में भी उन्होंने पीड़िता के परिवार से मुलाकात कर न्याय की लड़ाई में उनका समर्थन किया था।
भाजपा ने साधा निशाना
राहुल गांधी के दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि यह दौरा सिर्फ सुर्खियों में बने रहने के लिए है। उन्होंने कहा सीबीआई पहले ही मामले की जांच कर चुकी है और भाजपा सरकार में किसी भी दोषी को बरी नहीं किया जाएगा।
क्या है मामला?
हाथरस की 19 वर्षीय दलित युवती के साथ 14 सितंबर 2020 को कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया था। पीड़िता को गंभीर हालत में अलीगढ़ और फिर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 29 सितंबर को उसकी मौत हो गई।
मामला तब और सुर्खियों में आ गया जब परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनकी सहमति के बिना रात में पीड़िता का अंतिम संस्कार कर दिया। हालांकि, पुलिस ने इन आरोपों को खारिज किया और कहा कि अंतिम संस्कार परिवार की सहमति से हुआ।
सीबीआई जांच और आरोप पत्र
इस घटना की जांच पहले स्थानीय पुलिस ने की, लेकिन बाद में मामला सीबीआई को सौंप दिया गया। सीबीआई ने चार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।
Also Read: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दौड़ती बस में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई अपनी जान