आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दौड़ती बस में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई अपनी जान

Sandesh Wahak Digital Desk: गुरुवार सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार डबल डेकर बस में भीषण आग लग गई। हादसे के दौरान चालक और परिचालक बस छोड़कर भाग निकले, जबकि यात्री खिड़कियों के शीशे तोड़कर कूदे और अपनी जान बचाई। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन बस में रखा यात्रियों का सामान जलकर राख हो गया।

यह हादसा आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में हुआ। अंबाला से बिहार जा रही डबल डेकर बस लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 21 पर पहुंची थी, तभी सुबह करीब 6:15 बजे बस के टायरों में आग लग गई। ड्राइवर ने तुरंत बस को रोक दिया, लेकिन आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।

यात्रियों ने बताया कि टोल प्लाजा से पांच किलोमीटर पहले ही टायर में आग लगने की जानकारी मिल गई थी। उन्होंने ड्राइवर से बस रोकने की अपील की, लेकिन ड्राइवर ने इसे अनसुना कर दिया। आग बढ़ने पर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। जान बचाने के लिए कई यात्री खिड़कियों के शीशे तोड़कर बस से कूद गए।

पुलिस और फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई

सूचना मिलने पर यूपीडा की टीम और फतेहाबाद पुलिस फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंची। लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फतेहाबाद पुलिस के चौकी इंचार्ज लुहारी पृथ्वी सिंह ने बताया कि यात्रियों की शिकायत पर बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है।

यात्रियों का सामान जलकर राख

इस हादसे में बस के अंदर रखा यात्रियों का सामान पूरी तरह जल गया। हालांकि, पुलिस ने पुष्टि की है कि हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है। मौके पर पहुंची टीम ने राहत कार्य सुनिश्चित किया और यात्रियों को दूसरी बस के जरिए उनके गंतव्य की ओर रवाना किया। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है कि बस में आग लगने का कारण क्या था और ड्राइवर ने यात्रियों की चेतावनी के बावजूद बस क्यों नहीं रोकी?

Also Read: लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों का प्रदर्शन, परीक्षा पैटर्न में बदलाव का विरोध

Get real time updates directly on you device, subscribe now.