‘Yeh Kaali Kaali Ankhein’ Season 3: बेहिसाब हत्याएं और सस्पेंस से भरा ‘ये काली काली आंखें’ का तीसरा सीजन जल्द होगा रिलीज !

‘Yeh Kaali Kaali Ankhein’ Season 3: नेटफ्लिक्स की सुपरहिट सीरीज ‘ये काली काली आंखें‘ ने अपनी दिलचस्प कहानी, बेहिसाब हत्याओं और रोमांचक सस्पेंस से दुनियाभर में दर्शकों का दिल जीत लिया है। इसके पहले दो सीजन्स को दर्शकों ने खूब पसंद किया। अब मेकर्स ने इसका तीसरा सीजन बनाने की घोषणा कर दी है। सीरीज के निर्देशक और लेखक सिद्धार्थ सेन गुप्ता ने जानकारी दी कि नए सीजन में किरदारों की यात्रा को और गहराई से दिखाया जाएगा।

किरदारों को नए सिरे से किया जाएगा एक्सप्लोर

सीरीज की स्टारकास्ट में ताहिर राज भसीन, आंचल सिंह और श्वेता त्रिपाठी मुख्य भूमिकाओं में नजर आते हैं। इस सीरीज की कहानी में रोमांच, झूठ, प्यार और साजिश का अनोखा मिश्रण है। निर्देशक सिद्धार्थ सेन गुप्ता के अनुसार, तीसरा सीजन विक्रांत, पूर्वा और शिखा की उलझी हुई प्रेम कहानी का नया अध्याय होगा। उन्होंने कहा, “जैसे हमने सीजन 2 में पूर्वा के किरदार को विस्तार दिया, वैसे ही सीजन 3 में सभी किरदारों की गहरी यात्रा को दर्शाया जाएगा।”

ग्लोबल स्तर पर ट्रेंड करती रही है सीरीज

2021 में रिलीज हुए पहले सीजन के बाद से ही यह सीरीज दर्शकों के बीच लोकप्रिय रही। हाल ही में रिलीज हुए दूसरे सीजन ने भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जबरदस्त तारीफ बटोरी। इसकी शानदार स्टारकास्ट और दमदार कहानी ने इसे नेटफ्लिक्स पर ग्लोबली ट्रेंड करने वाली सीरीज बना दिया।

रिलीज डेट का इंतजार

सीरीज के तीसरे सीजन के लिए दर्शकों में उत्सुकता बढ़ चुकी है। हालांकि, अब तक इसकी रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है। फैंस को उम्मीद है कि जल्द ही नए सीजन की पहली झलक देखने को मिलेगी।

Also Read: रणवीर-दीपिका की बेटी हुई 3 महीने की, दादी अंजु भवनानी ने दान किए बाल, शेयर किया नया लुक !

Get real time updates directly on you device, subscribe now.