Israeli Attack On Syria: इजरायल के हमलों से सीरिया में मची हलचल, नौसेना ध्वस्त और बफर जोन में घुसे सैनिक

Israeli Attack On Syria: सीरिया में इजरायल के ताबड़तोड़ हवाई हमलों और सैन्य कार्रवाई ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हलचल मचा दी है। सीरिया के एक युद्ध पर्यवेक्षक के अनुसार, इजरायली सेना ने सीरिया की नौसेना को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है। इसके साथ ही, इजरायली सैनिकों ने देश के अंदर घुसकर ‘बफर जोन’ पर नियंत्रण स्थापित कर लिया है। हालांकि, इजरायल ने राजधानी दमिश्क की ओर बढ़ने की बात को खारिज किया है।

इजरायली रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा कि उनकी सेना का मकसद दक्षिणी सीरिया में एक ऐसा विसैन्यीकृत क्षेत्र बनाना है जो आतंकवाद और भारी हथियारों से मुक्त हो। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इजरायल की वहां कोई स्थायी उपस्थिति नहीं होगी।

रासायनिक और भारी हथियारों पर हमले

इजरायल ने कहा है कि वह संदिग्ध रासायनिक हथियार ठिकानों और भारी हथियारों को निशाना बना रहा है ताकि ये हथियार आतंकियों के हाथ न लगें। ब्रिटेन स्थित ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, असद सरकार को कमजोर करने के बाद से इजरायल ने सीरिया में 300 से अधिक हवाई हमले किए हैं।

सीरियाई सीमा पर बढ़त

बेरूत स्थित मायादीन टीवी और ऑब्जर्वेटरी के अनुसार, इजरायली सैनिक सीरिया-लेबनान सीमा के हिस्से में भी आगे बढ़ रहे हैं। हालांकि, इजरायली सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल नादाव शोशानी ने कहा कि उनके सैनिक बफर जोन में ही रुके हुए हैं और इसका उद्देश्य केवल अपने देश की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

Also Read: Dubai New Tourist Visa Rules: दुबई जाने का प्लान बना रहे हैं भारतीय? नए वीजा नियमों से बढ़ी मुश्किलें, जानें पूरी जानकारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.