Urfi Javed Angry: फैशन ब्रांड की शर्मनाक डिमांड पर भड़कीं उर्फी जावेद, बोलीं- अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें
Urfi Javed Angry: बिग बॉस ओटीटी फेम और फैशन आइकॉन उर्फी जावेद एक बार फिर चर्चा में हैं। अपने अतरंगी फैशन और बेबाक अंदाज के लिए मशहूर उर्फी ने हाल ही में एक ओरल केयर ब्रांड की शर्मनाक डिमांड का खुलासा किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया।
क्या है पूरा मामला?
उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक ओरल केयर ब्रांड के साथ हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। इन स्क्रीनशॉट्स में ब्रांड ने उर्फी के लिए एक स्क्रिप्ट का जिक्र किया और फिर उनसे कपड़े उतारने (स्ट्रिप डाउन) की डिमांड की। इस डिमांड ने उर्फी को गुस्से से भर दिया। उन्होंने इस बातचीत को शेयर करते हुए लिखा, “आपने सारी हदें पार कर दी हैं। मैंने कभी ऐसा अनुभव किसी ब्रांड के साथ नहीं किया। मेरी टीम आपसे जल्द ही संपर्क करेगी। अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें।”
उर्फी की प्रतिक्रिया
उर्फी ने अपने गुस्से का इजहार करते हुए इस ब्रांड को जमकर लताड़ा। उन्होंने कहा कि अब तक जितने ब्रांड्स के साथ उन्होंने काम किया है, ऐसा शर्मनाक अनुभव कभी नहीं हुआ।
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
जैसे ही उर्फी ने यह मामला अपने फैंस के साथ साझा किया, सोशल मीडिया पर लोगों ने ब्रांड के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की। कई फैंस ने उर्फी के समर्थन में कमेंट किया और ब्रांड की इस हरकत की आलोचना की।
उर्फी का वर्कफ्रंट
उर्फी जावेद हाल ही में वेब सीरीज ‘फॉलो करलो यार’ में नजर आई थीं। इसके अलावा वह बिग बॉस ओटीटी का भी हिस्सा रह चुकी हैं। अपने बोल्ड अंदाज और फैशन सेंस के लिए उर्फी हमेशा सुर्खियों में रहती हैं।