Lucknow News: पुष्पा-2 के शो में हंगामा, सिनेमा हॉल में मचा बवाल, 6 आरोपी गिरफ्तार
Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ के रिंग रोड स्थित विन मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल में बुधवार रात पुष्पा-2 फिल्म के शो के दौरान बड़ा हंगामा हो गया। फिल्म देखने आए दर्शकों के बीच हुई हूटिंग के बाद मामला इतना बिगड़ा कि गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई। झगड़े के कारण सिनेमा हॉल में भगदड़ मच गई, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी घायल हो गए।
तो वहीं सिनेमा हाल के मैनेजर ने इस घटना की सूचना विकास नगर पुलिस को। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर किसी तरह शांत कराया। पुलिस ने उपद्रव कर रहे 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मल्टीप्लेक्स के मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
मैनेजर ने शिकायत देकर पुलिस को बताया कि सिनेमा हाल में पुष्पा-2 मूवी का शो चल रहा था। इसी बीच दो गुट आपस में किसी बात को लेकर विवाद करने लगे। कहासुनी धीरे-धीरे मारपीट में बदल गई। बताया जा रहा है कि मारपीट की वजह से सिनेमा हॉल में भगदड़ जैसे हालात बन गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को वहां से हटाया और अपने थाने थाने ले गई। इसके बाद फिल्म फिर से शुरू हुई।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान विशाल, दीपक चौहान, शिवम चौहान, तपथ पाल, अरसलान और नूरूद्दीन के तौर पर की गई है। सभी लोग मजदूरी करते हैं। आरोपियों की पहचान 18 साल से 24 वर्ष है। इनमें से ज्यादा तर यूपी के अलग-अलग जिलों से आकर लखनऊ में मजदूरी कर रहे थे। सभी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
Also Read: यूपी विधानसभा: 16 दिसंबर से शीतकालीन सत्र, 17 को पेश होगा अनुपूरक बजट