सुनील पाल किडनैपिंग केस: पुलिस ने किया खुलासा, कॉमेडियन ने खुद रचाई थी ये साजिश

Sandesh Wahak Digital Desk: देश के मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल की कथित किडनैपिंग ने हर किसी को चौंका दिया था। खबर आई थी कि किडनैपर्स ने उन्हें बंधक बनाकर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। बाद में 7.5 लाख रुपये चुकाने पर उन्हें रिहा कर दिया गया। लेकिन अब इस मामले में पुलिस ने हैरान करने वाला खुलासा किया है।

मेरठ पुलिस की जांच में सामने आया है कि सुनील पाल का अपहरण हुआ ही नहीं था। बल्कि उन्होंने खुद अपनी किडनैपिंग की साजिश रची थी। उनके फोन कॉल की एक रिकॉर्डिंग भी वायरल हो रही है, जिसमें वह खुद इस बात का जिक्र करते सुनाई दे रहे हैं। जिसमें सुनील बातचीत करते हुए कह रहे हैं कि मैंने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई, अभी नहीं मिल सकता अभी सेफ नहीं है।

मामला तब और पेचीदा हो गया जब मेरठ के दो सर्राफा व्यापारियों ने पुलिस को सूचना दी कि मुंबई पुलिस ने उनके बैंक खाते फ्रीज कर दिए हैं। जांच में पता चला कि फिरौती की रकम से 6 लाख रुपये के जेवर खरीदे गए थे। किडनैपिंग की कहानी दिल्ली से शुरू हुई थी, लेकिन पुलिस की जांच में ये सारा मामला फर्जी निकला। हालांकि अभी सच्चाई आनी बाकि है जिसका खुलासा खुद पुलिस ही कर सकती है।

ऑडियो में यह है पूरी बात

  • सुनील पाल: अरे जब कोई गले पड़ गया तो कुछ न कुछ तो बताना पड़ेगा न भाई।
  • किडनैपर: हां, तो सर बात ये हैं न जैसा आपने कहा हमने वैसा कर दिया, लेकिन फिर भी आप ऐसा कर रहे हो तो गलत है ना?
  • सुनील पाल: आप घबराओ मत…घबराओ मत, आप में से किसी का नाम मैंने नहीं लिया है। और किसी का कुछ नहीं मिला है। मैने बस यही बोला है और पुलिस में कोई कंप्लेंट नहीं करवाई है।
  • किडनैपर: आपने बीवी को बताया नहीं था, क्या इसमें शामिल नहीं करा था क्या पहले ही? क्या आपने जो वाइफ ने करी ना आपकी है?
  • सुनील पाल: अरे पूरा मीडिया वो सब न्यूज़-व्यूस वाले सब ने साइबर क्राइम से ये सब पकड़ लिया ना क्या करे अभी, ये सब कुछ ना कुछ तो बताना पड़ेगा ना भाई।
  • किडनैपर: हां, तो देख लो सर आप जैसा आपका मन करे वैसा करो, हम आपके पीछे हैं।
  • सुनील पाल: जितना हो सके बचने की कोशिश कर रहा हूं। मैं भी मैंने कंप्लेंट नहीं करवाई।
  • किडनैपर: हम आपके पीछे हैं, हम आपके पीछे हैं, जैसा आप कहोगे वैसा करेंगे। मैं कह रहा हूँ मिलोगे कब सर आप हमसे।
  • सुनील पाल: अभी मिलना नहीं है, दिक्कत हो जाएगी। जैसे हो ठीक से रहो ठीक है।

सुनील पाल के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई

अब यूपी पुलिस ने मुंबई पुलिस से संपर्क कर जांच को आगे बढ़ाने की बात कही है। इस मामले में सुनील पाल और कथित किडनैपर्स के बीच की बातचीत ने पूरे घटनाक्रम को और स्पष्ट कर दिया है। अब यूपी पुलिस कभी भी मुंबई पुलिस से बात कर के इस मामले में खुलासा कर सकती है।

Also Read: Lucknow News: गूगल पर मिले ‘ज्योतिषी’ ने लूटा 64 लाख,…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.