शादी में बजा अश्लील गाना तो भिड़ गए बाराती और घराती, मारपीट में हुई एक व्यक्ति की मौत
Sandesh Wahak Digital Desk : उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक शादी के दौरान हुई विवाद के चलते एक व्यक्ति की हत्या हो गई। घटना कोखराज थाना क्षेत्र के बघेलापुर गांव की है, जहां सोमवार को दिग्गज सरोज के घर शादी का समारोह चल रहा था।
बारात में शामिल कुछ नशे में धुत बाराती और घराती डीजे पर अश्लील गाना बजाने को लेकर आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और लाठी-डंडे भी चले।
इस दौरान दुल्हन के मौसेरे जीजा, 30 वर्षीय बबलू पासी, बीच-बचाव करने गए थे, लेकिन वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई।
बबलू के तीन छोटे बच्चे हैं, जिनमें दो बेटे और एक बेटी शामिल हैं। घटना के बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। ASP राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इस संबंध में परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।