Bareilly News: एक्ट्रेस सपना सिंह के बेटे का शव नाले से बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: टीवी एक्ट्रेस सपना सिंह का बेटा सागर गंगवार का शव बरेली के इज्जतनगर इलाके में स्थित एक नाले से बरामद हुआ। सागर शनिवार से लापता था। वह अपने मामा के घर पर रहता था। रविवार को उसका शव अधलखिया गांव के पास नाले में मिला। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

सागर के मामा ओमप्रकाश ने बताया कि सागर कक्षा आठ का छात्र था और शनिवार को अपने दोस्त अनुज के साथ घर से बाहर गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। रविवार को परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना बारादरी में दर्ज कराई। सोमवार को पुलिस ने सागर का शव अधलखिया गांव के पास बरामद किया, जिसे परिवार ने पहचान लिया।

पुलिस ने की आरोपियों से पूछताछ

पुलिस जांच में सामने आया कि सागर और अनुज सीसीटीवी फुटेज में एक साथ देखे गए थे। अनुज ने पूछताछ में बताया कि वह सागर और एक अन्य युवक के साथ नशा कर रहा था, जिसके बाद सागर की तबियत बिगड़ी और वह गिर पड़ा। घबराहट में, उन्होंने सागर का शव नाले में फेंक दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में अनुज और उसके साथी को सागर के शव के साथ देखा।

सागर की मौसी पूजा गंगवार ने बताया कि सपना सिंह मुंबई में रहती हैं। वह ‘क्राइम पेट्रोल’, ‘माटी की बन्नो’, ‘प्रतिज्ञा’, और ‘वारिस’ जैसे टीवी शोज़ में अभिनय कर चुकी हैं। सागर ने भी हाल ही में ‘रामायण’ सीरियल में छोटी भूमिका निभाई थी। बेटे की मौत की खबर सुनते ही सपना मुंबई से बरेली के लिए रवाना हो गईं।

पुलिस ने अनुज और उसके साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही मामले की पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी। परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है।

Also Read: अब अपराध के बाद भाग नहीं पाएंगे बदमाश, यूपी पुलिस ने बनाया मास्टर प्लान, DGP ने दिए निर्देश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.