Bigg Boss 18: चुम दरांग ने करणवीर मेहरा से पूछा, ‘तुम्हें बच्चे चाहिए?’, एक्टर ने दिया मजेदार जवाब !

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में हर दिन नए-नए खुलासे और दिलचस्प पल देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में चुम दरांग और करणवीर मेहरा के बीच हुई बातचीत ने दर्शकों का ध्यान खींचा। चुम और करणवीर की दोस्ती शो के शुरुआती दिनों से ही चर्चा में है। करणवीर जहां अपने इमोशंस को खुलकर जाहिर करते हैं, वहीं चुम अक्सर इस पर चुप्पी साधे रहती हैं।

चुम ने करणवीर से पूछा निजी सवाल

शो के हालिया एपिसोड में चुम दरांग ने करणवीर मेहरा से एक ऐसा सवाल किया, जिसने दर्शकों को चौंका दिया। जिम में वर्कआउट कर रहे करणवीर से चुम ने हंसते हुए पूछा, “तुम्हें बच्चे चाहिए?” इस सवाल पर करणवीर ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “चाहिए यार।” इस पर शिल्पा शिरोडकर ने भी मजाक किया और कहा, “बहुत सारे चाहिए ना?” करणवीर ने हंसते हुए जवाब दिया, “हां, बहुत सारे चाहिए।”

करणवीर की पर्सनल लाइफ पर चर्चा

करणवीर मेहरा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी शो में कई बार बात कर चुके हैं। उन्होंने अपनी दो असफल शादियों, शराब की लत और जिंदगी के संघर्षों का खुलासा किया था। करणवीर ने माना कि उन्हें खुद में वह काबिलियत नहीं दिखी, जो एक परिवार को संभाल सके।

करणवीर मेहरा की शादी और तलाक की कहानी

करणवीर मेहरा ने 2009 में अपने बचपन की दोस्त देविका मेहरा से शादी की थी। हालांकि, यह रिश्ता 9 साल बाद टूट गया। इसके बाद 2021 में उन्होंने निधि सेठी से शादी की, लेकिन यह भी ज्यादा समय तक नहीं चल सकी और 2023 में दोनों का तलाक हो गया।

क्या चुम-करणवीर की दोस्ती बनेगी प्यार?

करणवीर और चुम की बॉन्डिंग को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। हालांकि, करणवीर ने चुम के लिए अपनी भावनाओं को कई बार जाहिर किया है, लेकिन चुम अभी तक इस पर खुलकर कुछ नहीं बोली हैं। अब देखना यह होगा कि क्या इनकी दोस्ती प्यार में बदलती है या यह केवल एक खास बॉन्डिंग तक ही सीमित रहेगी।

Also Read: Major Accident: कलर्स टीवी के फेमस शो ‘मंगल लक्ष्मी’ के सेट पर हुआ बड़ा हादसा, क्रू मेंबर ICU में, सुरक्षा पर उठे सवाल !

Get real time updates directly on you device, subscribe now.