क्या ममता बनेंगी INDIA गठबंधन की चेहरा? लालू-तेजस्वी के बयानों से सियासी हलचल तेज

Sandesh Wahak Digital Desk: इंडिया गठबंधन में नेतृत्व को लेकर चल रही खींचतान के बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को गठबंधन का नेता चुने जाने की वकालत की। लालू ने स्पष्ट कहा कि कांग्रेस के विरोध से कोई फर्क नहीं पड़ता, ममता को ही नेतृत्व सौंपा जाना चाहिए।

तो वहीं इससे पहले भी आरजेडी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ममता बनर्जी के नाम पर सहमति जताई है। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख या किसी अन्य वरिष्ठ नेता को गठबंधन का नेतृत्व करने में कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन यह निर्णय आम सहमति से होना चाहिए।

दरअसल ममता बनर्जी ने हाल के हरियाणा और महाराष्ट्र चुनावों में इंडिया ब्लॉक के कमजोर प्रदर्शन पर असंतोष जाहिर किया था। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें मौका मिलता है, तो वह गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वह बंगाल की मुख्यमंत्री रहते हुए भी विपक्षी मोर्चे को संभाल सकती हैं।

कांग्रेस और अन्य दलों की प्रतिक्रिया

कांग्रेस ने ममता बनर्जी के दावों को खारिज करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी केवल बंगाल तक सीमित है। बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने ममता बनर्जी को राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में कमजोर बताया। वहीं, शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत ने इस मुद्दे को लेकर कहा कि ममता बनर्जी की राय महत्वपूर्ण है और सभी दल मिलकर इस पर चर्चा करेंगे।

Also Read: मुंबई बेस्ट बस दुर्घटना: 7 लोगों की दर्दनाक मौत, 43 घायल, ड्राइवर गिरफ्तार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.