Lucknow Crime : शादी का झांसा देकर महिला बाउंसर से दुष्कर्म और रुपये ठगने वाला आरोपी गिरफ्तार

Lucknow Crime News : लखनऊ पुलिस ने एक महिला बाउंसर से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और दस लाख रुपये ठगने के आरोपी अमरनाथ वर्मा को नोएडा से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अयोध्या के निवासी अमरनाथ वर्मा के रूप में हुई है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पीड़िता पहले विवाहित थी, लेकिन पति से तलाक के बाद एक कार्यक्रम में उसकी मुलाकात अमरनाथ वर्मा से हुई। इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी और आरोप है कि अमरनाथ ने नशीला पदार्थ देकर महिला बाउंसर के साथ दुष्कर्म किया। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो अमरनाथ ने उसे शादी का झांसा देकर चुप करा लिया।

आरोपी ने महिला से शादी का वादा करते हुए उससे दस लाख रुपये ठग लिए। जब पीड़िता को यह एहसास हुआ कि वह धोखे का शिकार हो रही है, तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और सर्विलांस के जरिए आरोपी की लोकेशन का पता लगाया। आरोपी लगातार अपना मोबाइल नंबर बदलकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश कर रहा था, लेकिन अंततः उसे नोएडा से गिरफ्तार कर लिया गया।

डीसीपी सेंट्रल ज़ोन रविनाथ त्यागी ने बताया कि महिला बाउंसर की शिकायत पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की। आरोपी लखनऊ से फरार होकर नोएडा में छिपा हुआ था। उसके खिलाफ आजमगढ़ में धोखाधड़ी और ठगी के मामले भी दर्ज हैं। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसकी अन्य आपराधिक गतिविधियों की जांच कर रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.