लखनऊ पुलिस ने 3 शातिर टप्पेबाजों को किया गिरफ्तार, चोरी के जेवरात और नकदी बरामद
Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ के थाना चिनहट और पूर्वी जोन की सर्विलांस टीम ने मिलकर तीन शातिर टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों ने महिलाओं और बुजुर्गों को बातों में उलझाकर उनके गहने और कीमती सामान ठगने का काम किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी के जेवरात, मोबाइल फोन और नकदी बरामद की गई है।
मामले का खुलासा
पहला मामला: सुधा पांडेय (निवासी: माधन ग्रीन सिटी, थाना चिनहट) द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसमें अज्ञात अभियुक्तों ने बातों में उलझाकर उनके जेवरात और मोबाइल चोरी कर लिए थे।
दूसरा मामला: नितेश मोहन (निवासी: वास्तुखंड, थाना गोमतीनगर) के पिता से अंगूठी और गले की चेन ठगी गई। दोनों मामलों में थाना चिनहट में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई।
गिरफ्तारी और बरामदगी
सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 08 दिसंबर 2024 को देवा रोड के पास से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त:
- असलम (41 वर्ष)
- अकरम (28 वर्ष)
- अमजद अहमद (35 वर्ष)
(सभी निवासी कौमी एकता गेट, थाना देवा, जनपद बाराबंकी)
बरामदगी:
- एक चेन (पीली धातु)
- चार अंगूठियां (पीली धातु)
- 850 रुपये नकद
- तीन मोबाइल फोन (अलग-अलग कंपनियों के)
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह बुजुर्गों और महिलाओं को अपनी बातों में उलझाकर ठगी करते थे। ये लोग धार्मिक गुरु का बहाना बनाकर पीड़ित की समस्याओं का समाधान देने का दावा करते और उनसे गहने व अन्य सामान ले लेते थे। ठगी के बाद वे तुरंत वहां से फरार हो जाते।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास
- असलम: एनडीपीएस एक्ट और अन्य कई मामलों में पूर्व में भी आरोपी।
- अकरम: आयुध अधिनियम सहित अन्य अपराधों में लिप्त।
- अमजद: चिनहट में पहले भी टप्पेबाजी के मामले में शामिल।
- पुलिस टीम को पुरस्कार
गिरफ्तारी में सफलता पाने वाली टीम को पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) द्वारा ₹10,000 का नगद पुरस्कार दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम:
थाना चिनहट पुलिस टीम (भरत कुमार पाठक, सुनील कुमार मोतला, कपिल कुमार, अभिषेक तिवारी, शुभम तिवारी सहित अन्य सदस्य)
सर्विलांस टीम (सतीश कुमार, अजय तेवतिया, सचिन तोमर, विशाल कुमार, हितेश कुमार)
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभियुक्तों के अन्य आपराधिक मामलों की जांच जारी है। उनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में टप्पेबाजी की घटनाओं पर लगाम लगेगी।
Also Read: Unnao News: सरस्वती टॉकीज में ‘पुष्पा-2’ के टिकट को लेकर हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज