Unnao News: सरस्वती टॉकीज में ‘पुष्पा-2’ के टिकट को लेकर हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Sandesh Wahak Digital Desk: उन्नाव के गंगाघाट क्षेत्र स्थित सरस्वती टॉकीज में ‘पुष्पा-2’ फिल्म के लिए टिकट लेने को दो पक्षों के बीच जमकर हंगामा हो गया। पहले टिकट पाने को लेकर भिड़े युवकों में जमकर मारपीट हुई। इतना ही नहीं गुस्साएं युवकों ने तोड़फोड़ भी की।

बता दें कि रविवार शाम 6 से 9 बजे वाले शो की टिकट खिड़की पर भारी भीड़ जुटी थी। इसी बीच, कुछ युवक पहले टिकट लेने की बात पर आपस में भिड़ गए। विवाद बढ़ने पर उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। टॉकीज के कर्मचारियों ने स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलने पर पीआरबी के दो सिपाही मौके पर पहुंचे और युवकों को शांत करने का प्रयास किया। लेकिन, हंगामा कर रहे लोगों ने सिपाहियों के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। इसके बाद कोतवाली प्रभारी अनुराग सिंह फोर्स के साथ पहुंचे और लाठी फटकार कर भीड़ को तितर-बितर किया।

कोतवाली प्रभारी अनुराग सिंह ने बताया कि कुछ युवक टॉकीज परिसर में तोड़फोड़ की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने पुलिस पर भी हाथापाई की। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है। तहरीर मिलने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल टॉकीज परिसर में सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस का कहना है कि किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Also Read: UP News: अंग्रेजों के जमाने की कलेक्टरी का मोह नहीं छोड़ पा रहे चंद आईएएस

Get real time updates directly on you device, subscribe now.