Barabanki News: दो बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत, एक घायल

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के बाराबंकी जिले में दो मोटरसाइकिल की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार रात को फतेहपुर तहसील क्षेत्र के थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र में रंजीतपुर सोनहरा मोड़ पर हुई जब दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गईं।

उसने बताया कि हादसे में उमाकांत सिंह (45), राजेश कुमार (55) और अंकित (25) गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उमाकांत और राजेश को मृत घोषित कर दिया तथा अंकित की स्थिति गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

Also Read: लखनऊ में एक दिन में सुसाइड के 3 मामले, परिवार में शोक की लहर, जांच में जुटी पुलिस

Get real time updates directly on you device, subscribe now.