‘डिजिटल हैं…तो अनसेफ हैं’, अखिलेश यादव बोले- सरकारी मिलीभगत का गोरखधंधा चल रहा है क्या?

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी में तेजी से बढ़ रही डिजिटल अरेस्ट की वारदातों को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार को अपने निशाने पर ले लिया है। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने डिजिटल इंडिया के नारे को लेकर सरकार पर निशाना साधा।

सपा प्रमुख ने एक्स पर लिखा कि झूठा थाना बनाकर, दिखाकर और लोगों को धमकाकर ‘डिजिटल अरेस्ट’ किया जा रहा है। नकली वर्दी में पुलिस बनकर धमकाया जा रहा है। लोगों से ऑनलाइन पैसे की वसूली की जा रही है।

उन्होंने नोएडा और लखनऊ की घटनाओं का भी जिक्र किया। लिखा कि यूपी की सच्ची पुलिस से अपील है कि नोएडा में ठगे गए परिवार का पैसा वापस कराए। ठगों को गिरफ्तार करे। नहीं तो जनता ‘डिजिटल हैं… तो अनसेफ हैं’ का नारा देगी।

इतना ही नहीं सपा मुखिया ने कई सवाल भी लिखे। सवालों के जरिए भाजपा को भी निशाने पर लिया। उन्होंने लिखा कि यह सवाल जनता पूछ रही है। जब पैसा एक खाते से ट्रांसफर होकर किसी दूसरे खाते में ऑनलाइन जा रहा है, तो फिर क्यों नहीं पकड़ा जा रहा है? जिसके एकाउंट में जा रहा है, क्या सरकार के पास उसका कोई केवाईसी नहीं है? आम जनता को बार-बार केवाईसी के लिए दौड़ाया जाता है, अपराधियों को क्या पूरी छूट है? ऐसी घटनाएं भाजपा राज में ही क्यों हो रही हैं? ये कोई बहुत बड़ी सरकारी मिलीभगत का गोरखधंधा चल रहा है क्या?

‘डिजिटल अरेस्ट’ जैसे ठगी के तरीक़े से कोई नकली वर्दी में पुलिस बनकर बात ही नहीं करता है बल्कि वीडियो पर झूठा थाना बनाकर, दिखाकर और धमकाकर ऑनलाइन पैसे भी वसूल लेता है।

Also Read: यूपी में छह महीने के लिए हड़ताल पर रोक, बिजली कर्मचारियों में नाराजगी, जानिए पूरा मामला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.