Canada: कनाडा में भारतीय छात्र की चाकू घोंपकर हत्या, रूममेट गिरफ्तार !

Canada: कनाडा के ओंटारियो प्रांत में एक भारतीय छात्र की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 22 वर्षीय गुरासिस सिंह के रूप में हुई है, जो लैम्बटन कॉलेज में बिजनेस मैनेजमेंट का प्रथम वर्ष का छात्र था। पुलिस ने इस मामले में मृतक के रूममेट 36 वर्षीय क्रॉस्ले हंटर को गिरफ्तार कर लिया है।

किचन के विवाद में हत्या

पुलिस के अनुसार, यह घटना रविवार को सरनिया शहर के 194 क्वीन स्ट्रीट पर हुई। गुरासिस और हंटर एक ही कमरे में रहते थे। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों के बीच किचन को लेकर विवाद हुआ था, जो इतना बढ़ गया कि हंटर ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में गुरासिस की मौके पर ही मौत हो गई।

सरनिया पुलिस प्रमुख डेरेक डेविस ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इस विवाद की असली वजह क्या थी। पुलिस ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा कर लिए हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

कॉलेज और समुदाय में शोक

लैम्बटन कॉलेज प्रशासन ने गुरासिस की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। कॉलेज ने अपने बयान में कहा, “गुरासिस का खोना हमारे लिए बड़ी त्रासदी है। हम उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।” इस घटना से कनाडा में भारतीय समुदाय में चिंता और आक्रोश का माहौल है। भारतीय उच्चायोग ने भी मामले पर नजर रखने की बात कही है।

कनाडा में भारतीयों की बड़ी संख्या

ओटावा स्थित भारतीय हाई कमीशन के अनुसार, कनाडा में लगभग 4.27 लाख भारतीय छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। वहीं, विदेश मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा में 28.75 लाख भारतीय प्रवासी रहते हैं।

Also Read: Political Turmoil In France: अविश्वास प्रस्ताव के बाद फ्रांस में बढ़ी हलचल, राष्ट्रपति मैक्रों ने जल्द नए प्रधानमंत्री की घोषणा का किया वादा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.