A. R. Rahman News: क्या एआर रहमान के म्यूजिक इंडस्ट्री से लेने जा रहे हैं Break ? बेटी खतीजा ने बताई सच्चाई !
A. R. Rahman News: म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गज और ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हुई कि एआर रहमान म्यूजिक इंडस्ट्री से ब्रेक ले रहे हैं। इस खबर ने उनके प्रशंसकों को चिंतित कर दिया। हालांकि, इन अफवाहों पर खुद उनकी बेटी खतीजा रहमान ने प्रतिक्रिया दी है और सच्चाई बताई है।
तलाक के बाद चर्चा में आए एआर रहमान
पिछले महीने ही एआर रहमान ने अपनी 29 साल पुरानी शादी को खत्म करने का ऐलान किया था। उन्होंने अपनी पत्नी सायरा बानो से तलाक ले लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के रिश्ते में तनाव की वजह से यह फैसला लिया गया। हालांकि, तलाक की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया था, क्योंकि रहमान और सायरा की अरेंज मैरिज हमेशा एक मजबूत रिश्ते की मिसाल मानी जाती थी।
ब्रेक की खबरों पर बेटी ने तोड़ी चुप्पी
तलाक के बाद अफवाहें फैलीं कि एआर रहमान म्यूजिक इंडस्ट्री से एक साल का ब्रेक ले रहे हैं। इन खबरों पर विराम लगाते हुए उनकी बेटी खतीजा रहमान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। खतीजा ने लिखा, “कृपया ऐसी बेकार की अफवाहें फैलाना बंद करें।” उन्होंने इन दावों को निराधार बताते हुए कहा कि एआर रहमान अपने काम और म्यूजिक के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं।
ऑस्कर की रेस में एआर रहमान
इस बीच, एआर रहमान की रचना ‘आदु जीविथम’ को 2025 के ऑस्कर के लिए नामांकित किया गया है। इसके अलावा उनके 89 गानों में से ‘एमिलिया पेरेज़’ और ‘पुठुमाझा’ बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट हुए हैं। इससे पहले, उन्हें फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिल चुका है।