RBI की क्रेडिट पॉलिसी के बाद बाजार में हलचल, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

Share Market News : आज के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार में आरबीआई की क्रेडिट पॉलिसी के बाद उतार-चढ़ाव देखा गया। शुरुआत में बाजार में सधा हुआ कारोबार दिखा, लेकिन पॉलिसी के प्रभाव से निवेशकों के रुख में बदलाव आया और अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों नकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए।

बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 56.74 अंक गिरकर 81,709.12 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 30.60 अंक की गिरावट के साथ 24,677 पर रहा। इस दौरान, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में कुछ समय के लिए मजबूती देखी गई, लेकिन अंत में इन शेयरों में गिरावट आई। आरबीआई की पॉलिसी का असर सबसे ज्यादा बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक जैसे शेयरों पर था, लेकिन कुल मिलाकर बैंकिंग सेक्टर में निराशा रही।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 शेयरों में मजबूती देखने को मिली, जिनमें टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी, एलएंडटी, आईटीसी और टाटा स्टील टॉप गेनर्स रहे। वहीं, अडानी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे शेयरों में गिरावट रही।

ऑटोमोबाइल, एफएमसीजी, और ऑयल एंड गैस सेक्टर में हलचल बनी रही, जबकि बैंक, आईटी, मीडिया, फार्मा, हेल्थकेयर और रियल्टी सेक्टर में कमजोरी रही। बीएसई के मार्केट कैपिटलाइजेशन में भी गिरावट आई और यह 459.23 लाख करोड़ रुपये पर आ गया।

कुल मिलाकर, आज के सत्र में 4088 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 2399 शेयरों में तेजी रही, जबकि 1590 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। 410 शेयर अपर सर्किट पर बंद हुए, वहीं 191 शेयर लोअर सर्किट में फंसे रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.