Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के घर में ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के बीच बढ़ा तनाव, दोस्ती पर उठे सवाल !

Bigg Boss 18:बिग बॉस 18‘ के घर में दोस्ती और रिश्ते हमेशा ही सवालों के घेरे में रहते हैं। हाल ही में ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के बीच हुई बहसबाजी ने घर का माहौल गर्म कर दिया। एक लाइव स्ट्रीम क्लिप में दिखाया गया कि ईशा, अविनाश पर उसे नजरअंदाज करने और विवियन डीसेना के साथ अधिक समय बिताने का आरोप लगाती हैं।

दोस्ती में दरार

ईशा ने अविनाश पर आरोप लगाया कि वह उसे शो में दरकिनार कर रहे हैं। ईशा ने कहा, “मैं हमेशा तुम्हें चुनूंगी, भले ही मुझे अपना खेल छोड़ना पड़े।” वहीं, अविनाश ने ईशा की बात को खारिज करते हुए कहा, “आप अपनी सुरक्षा के लिए ऐसा कह रही हैं।” ईशा ने साफ किया कि वह अविनाश और विवियन के बीच की नजदीकी देखकर खुद को अलग-थलग महसूस करती हैं।

अविनाश का पलटवार

अविनाश ने ईशा को समझाने की कोशिश की कि वे तीनों हमेशा साथ रहे हैं, लेकिन इस बार ईशा उनकी बात सुनने को तैयार नहीं थीं। उन्होंने विवियन और अविनाश दोनों पर आरोप लगाया कि उन्होंने उसे इग्नोर किया। अविनाश और ईशा की दोस्ती, जो अब तक घर में मजबूत मानी जाती थी, इस घटना के बाद सवालों के घेरे में आ गई है।

शो में आने वाले ट्विस्ट

‘बिग बॉस 18’ के आगामी एपिसोड में दर्शकों को और भी ड्रामा देखने को मिलेगा। शो में शालिनी पासी एक स्पेशल गेस्ट के रूप में एंट्री करेंगी। वहीं, इस हफ्ते नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में शिल्पा शिरोडकर, सारा अरफीन खान, चुम दरंग, कशिश कपूर, दिग्विजय राठी और करण वीर मेहरा शामिल हैं।

ईशा-अविनाश के रिश्ते पर उठे सवाल

ईशा और अविनाश की करीबी को अक्सर घर में प्यार का नाम दिया जाता है, लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते को हमेशा दोस्ती तक सीमित बताया है। अब देखना होगा कि यह तनाव उनके रिश्ते पर क्या असर डालता है और ‘बिग बॉस 18’ के घर में आगे क्या ट्विस्ट देखने को मिलते हैं।

Also Read: Salman Khan Dubai Event: धमकियों के बीच सलमान खान दुबई के लिए हुए रवाना, दा-बैंग द टूर में करेंगे परफॉर्म !

Get real time updates directly on you device, subscribe now.