Lucknow Crime: पुलिस ने शातिर टप्पेबाजों को किया गिरफ्तार, दिरहम के नाम पर ठगी का पर्दाफाश

Sandesh Wahak Digital Desk: पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के सेंट्रल जोन के थाना मदेयगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दिरहम के नाम पर ठगी करने वाले शातिर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान असलम (24) और फरजाना बेगम उर्फ काजल शेख (44) के रूप में हुई है। ये आरोपी दुकानदारों को विश्वास में लेकर दिरहम कम कीमत पर देने का झांसा देकर ठगी करते थे।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि 28 नवंबर 2024 को अलीगंज निवासी अब्बुल हसन की दुकान पर पहुंचे आरोपियों ने 100 दिरहम का नोट दिखाकर विश्वास जीत लिया और बड़ी मात्रा में दिरहम कम कीमत पर बेचने का प्रस्ताव दिया। इसके बाद उन्होंने तीन लाख रुपये नकद लेकर बदले में अखबार से भरा बैग थमा दिया। इसी प्रकार, 21 नवंबर 2024 को नौबस्ता खुर्द निवासी प्रेमप्रकाश सक्सेना से भी 100 दिरहम का नोट दिखाकर विश्वास में लिया और 30,000 रुपये ठगकर फरार हो गए।

ठगी का तरीका 

आरोपी स्कूटी पर पहुंचकर दुकानदार से बातचीत में विश्वास कायम करते और अपनी व्यक्तिगत समस्या बताकर दिरहम बेचने का प्रस्ताव रखते। जब दुकानदार उनकी बातों में आ जाता, तो नकदी लेकर बदले में अखबार से भरा बैग थमा देते थे।

पुलिस उपायुक्त (मध्य) रवीना त्यागी के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त नेहा त्रिपाठी और प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पक्का पुल के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

बरामद सामान: 

– ₹20,250 नकद।

– 200 दिरहम (100-100 के दो नोट)।

– घटना में प्रयुक्त स्कूटी (UP32JH7345)।

– एक कीपैड मोबाइल।

आरोपियों का विवरण:

  1. असलम (24), पुत्र अमीरुल्लाह, मूल निवासी रानी गार्डन, गीता कॉलोनी, शास्त्रीनगर, दिल्ली। वर्तमान में निशातगंज, थाना महानगर, लखनऊ में किराए के मकान में रहता था।
  2. फरजाना बेगम उर्फ काजल शेख (44), पत्नी अमीरुल्लाह, मूल निवासी रानी गार्डन, गीता कॉलोनी, शास्त्रीनगर, दिल्ली। वर्तमान में निशातगंज, थाना महानगर, लखनऊ में किराए के मकान में रहती थी।

दर्ज मुकदमे 

  1. मुकदमा संख्या 164/2024: धारा 318(4)/303(2)/317(2) बीएनएस।
  2. मुकदमा संख्या 166/2024: धारा 318(4)/303(2)/317(2) बीएनएस।

Also Read: संभल हिंसा में शामिल लोगों के आज लगाए जाएंगे पोस्टर, विदेशी फंडिंग की भी जांच जारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.