Hyundai Motors ने 1 जनवरी 2025 से कारों के दामों में बढ़ोतरी का किया एलान
Hyundai Motors Cars Price : नए साल 2025 में अपनी पसंदीदा हुंडई कार का सपना देखने वालों को अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ सकती है। हुंडई मोटर इंडिया ने 1 जनवरी 2025 से अपनी कारों के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है। कंपनी ने यह कदम बढ़ती लागत, डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी और माल ढुलाई की बढ़ी हुई लागत के कारण उठाया है।
हुंडई ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी है, जिसमें बताया गया कि इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी और लॉजिस्टिक्स खर्चों के कारण कीमतें बढ़ाई जाएंगी। कंपनी का कहना है कि यह कदम कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि और मुद्रा विनिमय दरों में अस्थिरता की वजह से उठाना पड़ा है।
हालांकि, कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि इसका प्रयास हमेशा यही रहा है कि ग्राहक पर कम से कम असर पड़े और बढ़ती लागत का बोझ ज्यादा न पड़े।
हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motors India) के इस फैसले के बाद कंपनी के शेयर में मामूली बढ़ोतरी देखी गई है। स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 1.38 फीसदी बढ़कर 1898 रुपये तक पहुंच गया, हालांकि यह अभी भी आईपीओ इश्यू प्राइस 1965 रुपये से नीचे कारोबार कर रहा है।
इसका मतलब है कि आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को अब तक नुकसान उठाना पड़ रहा है और अब हुंडई कार खरीदने वालों को भी बढ़ी हुई कीमतों का सामना करना पड़ेगा।