IMDb Most Popular Stars 2024: टॉप 10 पॉपुलर इंडियन स्टार्स की लिस्ट जारी, तृप्ति डिमरी बनीं नंबर वन, शाहरुख-दीपिका को छोड़ा पीछे !
IMDb Most Popular Stars 2024: IMDb ने साल 2024 के टॉप 10 पॉपुलर इंडियन स्टार्स की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में बॉलीवुड इंडस्ट्री के बड़े सितारों के बीच काफी बड़ा बदलाव देखने को मिला है। इस बार दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान और ईशान खट्टर जैसे बड़े नामों को पछाड़ते हुए एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने नंबर वन की पोजीशन हासिल की है।
तृप्ति डिमरी बनीं IMDb की टॉप स्टार
रणबीर कपूर की आगामी फिल्म ‘एनिमल’ में तृप्ति डिमरी का किरदार “भाभी 2” ने उन्हें चर्चा में ला दिया है। इसके बाद से उन्होंने ‘बैड न्यूज’, ‘भूल भुलैया 3’ और ‘विक्की कौशल का वो वाला वीडियो’ जैसी फिल्मों के जरिए दर्शकों का दिल जीत लिया। IMDb की इस लिस्ट में तृप्ति ने दीपिका पादुकोण, ईशान खट्टर और शाहरुख खान जैसे दिग्गज कलाकारों को पीछे छोड़कर पहला स्थान हासिल किया है।
IMDb ने कैसे तय की लिस्ट
IMDb हर साल टॉप स्टार्स की लिस्ट उनके पेज पर आने वाले व्यूज़ और 250 मिलियन से ज्यादा मंथली विजिटर्स के आधार पर जारी करता है। इस बार की लिस्ट में तृप्ति डिमरी पहले स्थान पर हैं, वहीं दीपिका पादुकोण दूसरे और ईशान खट्टर तीसरे स्थान पर हैं। शाहरुख खान ने चौथा स्थान हासिल किया है।
तृप्ति ने फैंस को दिया श्रेय
तृप्ति डिमरी ने इस सम्मान के लिए खुशी जताते हुए अपने फैंस को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “इस लिस्ट में टॉप पर आना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। यह मेरे फैंस और उन सभी की कड़ी मेहनत का नतीजा है, जिनके साथ मैंने काम किया।”
लिस्ट के अन्य नाम
IMDb की टॉप 10 लिस्ट में शोभिता धुलिपाला (5वें), शरवरी (6वें), ऐश्वर्या राय (7वें), आलिया भट्ट (9वें) और प्रभास (10वें) स्थान पर हैं।