Pushpa 2 Twitter Review: जबरदस्त एंटरटेनर साबित हुई ‘पुष्पा 2’, सोशल मीडिया पर छाया अल्लू अर्जुन का जलवा !

Pushpa 2 Twitter Review: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल‘ ने सिनेमाघरों में धमाकेदार शुरुआत की है। फैंस के बीच इसका क्रेज इतना जबरदस्त है कि एडवांस बुकिंग के जरिए ही फिल्म ने भारी कमाई कर ली। रिलीज के पहले दिन 21,000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर प्रदर्शित हुई इस फिल्म के अधिकांश शो हाउसफुल हैं। सोशल मीडिया पर फैंस ने इसे ब्लॉकबस्टर करार देते हुए फिल्म की जमकर तारीफ की है।

सोशल मीडिया पर फैंस का रिव्यू

X (पहले ट्विटर) और इंस्टाग्राम पर दर्शक ‘पुष्पा 2: द रूल’ को लेकर अपनी राय साझा कर रहे हैं। एक यूजर ने फिल्म को ‘सुप्रीम मास एंटरटेनर’ बताते हुए लिखा, ‘अल्लू अर्जुन ने अपने वादे को निभाया है। “झुकेगा नहीं साला” का जज्बा फिल्म में हर पल नजर आता है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, “अल्लू अर्जुन की परफॉर्मेंस शानदार है। थिएटर में फिल्म देखकर मैं इसे 5 में से 4.2 रेटिंग दूंगा।” वहीं, कुछ फैंस ने फिल्म की “आइकॉनिक जथारा सीक्वेंस” की जमकर तारीफ की और इसे अल्लू अर्जुन के करियर का मील का पत्थर करार दिया।

रश्मिका और फहद की भी हुई तारीफ

फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहद फासिल की परफॉर्मेंस को भी दर्शकों ने सराहा है। एक फैन ने लिखा, “पुष्पा 2 एक पैसा वसूल फिल्म है। रश्मिका और अल्लू अर्जुन की जोड़ी ने फिर से कमाल कर दिया।” हालांकि, कुछ दर्शकों को फिल्म के क्लाइमेक्स पर आपत्ति है। एक यूजर ने लिखा, “पहला हाफ जबरदस्त है, लेकिन आखिरी 30 मिनट अनावश्यक क्लिफहेंजर के साथ खत्म होते हैं।”

अल्लू अर्जुन के लिए नेशनल अवॉर्ड की चर्चा

फैंस का कहना है कि अल्लू अर्जुन को इस फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलना तय है। बता दें, फिल्म के पहले भाग ‘पुष्पाः द राइज’ के लिए भी अल्लू अर्जुन को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

पुष्पा 2 का क्रेज जारी

2021 में रिलीज हुई ‘पुष्पाः द राइज’ के बाद इसके सीक्वल का इंतजार फैंस को लंबे समय से था। अब जब फिल्म रिलीज हो चुकी है, तो इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। सिनेमाघरों में फिल्म के आइकॉनिक सीन्स पर दर्शकों की तालियां और सीटियां इसका प्रमाण हैं।

Also Read: Bigg Boss 18: श्रुतिका और चुम की दोस्ती में आई दरार, जानें किस वजह से टूटा सबसे मजबूत रिश्ता !

Get real time updates directly on you device, subscribe now.