UP News: मातम में बदलीं खुशियां, बारात में शामिल होने जा रहे दूल्हे के भाई समेत तीन की दर्दनाक मौत

Sandesh Wahak Digital Desk: रायबरेली जिले के ऊंचाहार क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बरात जा रहे दूल्हे के चचेरे भाई समेत तीन युवकों की मौत हो गई। बुधवार देर रात यह हादसा रोहनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के पास हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार सलोन थाना क्षेत्र के पूरे खीली मजरे रोहनिया गांव निवासी संग्राम (23) अपने दोस्त अखिलेश (22) और गोबिंदा (20) के साथ बाइक पर सवार होकर दूल्हे आकाश की बारात में शामिल होने जा रहे थे। बारात पूरे बल्दू गांव जा रही थी। रास्ते में सलोन-ऊंचाहार मार्ग पर बाइक राख से लदे एक तेज रफ्तार टैंकर से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि तीनों युवक बाइक समेत टैंकर के नीचे फंस गए। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने उन्हें बाहर निकाला।

इस दर्दनाक हादसे में अखिलेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गोबिंदा को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। तो वहीं संग्राम ने सलोन सीएचसी में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

इस हादसे के बाद टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झाड़ियों में जा घुसा। चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे से मृतकों के परिवारों में मातम का माहौल है। शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Also Read: Ayodhya News: आज रामनगरी आएंगे सीएम योगी, चार दिवसीय रामायण मेले का करेंगे उद्घाटन

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.